विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘हैदर’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर पूरी तरह से उत्साहित नजर आ रहे हैं. खबर है कि उनकी फिल्म महात्मा गांधी की जयंती यानी 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. रितिक की फिल्म ‘बैंग-बैंग- भी के भी इसी दिन रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है.
पत्रकारों को दिये एक सवाल के जवाब में शाहिद ने कहा कि मेरी फिल्म ‘हैदर’ एक इंटरटेन्मेंट फिल्म है. यह फिल्म रितिक की फिल्म से बहुत अलग है. दोनों दो जॉनर की फिल्में हैं. इसीलिए दोनों फिल्मों के एक ही दिन रिलीज होने पर मुझे कोई प्रोब्लम नहीं है.
शाहिद ने बताया कि उन्होंने भी बैंग-बैंग का ट्रेलर देखा और इस फिल्म का ट्रेलर उन्हें काफी पसंद भी आया. उन्होंने इस फिल्म के सक्सेस के लिए रितिक को बेस्ट विशेज भी दिया.
शाहिद वि शाल भारद्वाज को अपने लिए बहुत लकी मानते हैं. उन्होंने विशाल की तारीफ करते हुए कहा कि वो उम्दा निर्देशक हैं और मेरे लिए लकी हैं. कमीने जैसी हिट फिल्म में साथ काम करने के बाद उनकी अगली फिल्म ‘हैदर’ के सक्सेस होने के लिए भी वो पूरी तरह से निश्चिंत दिख रहे हैं. हलांकि शाहिद भी यह बात जानते हैं कि ‘बैग-बैंग’ के भी उसी दिन रिलीज होने से इस फिल्म को भी काफी व्यूअरशिप मिलने की उम्मीद है.
यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नॉवेल ‘हेमलेट’ पर आधारित है. इस फिलम में शाहिद के साथ आशिकी 2 फेम श्रद्धा कपूर पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जबकि सिद्धार्थ राज आनंद की फिल्म ‘बैंग-बैंग’ में मुख्य भूमिका में रितिक रौशन और कैटरीना कैफ हैं. यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म ‘डे एंड नाइट’ से इंस्पायर्ड’ है.