<p>बॉलीवुड में सौदागर फिल्‍म से अपनी धमाकेदार इंट्री करने वाली मनीषा कोईराला अब जल्‍द ही पहले की तरह अपने खुशहाल जीवन में वापस लौटने का मन बना रही हैं. खबरों के मुताबिक इलू-इलू गर्ल मनीषा एक बच्‍ची को गोद लेने वाली हैं. यह नेपाली अभिनेत्री कैंसर का इलाज कराके पिछले साल ही भारत वापस आईं हैं. मनीषा ने 2010 में शादी किया था लेकिन उनकी शादी सफल नहीं हो पायी. इसलिए 2012 में उनका तलाक हो गया. . </p> <div> </div> <div>मनीषा ने कुछ साल पहले भी बच्‍ची गोद लेने की इच्‍छा जताई थी लेकिन डाक्‍टरों ने उन्‍हें तीन साल तक रुकने को कहा था. अब यह तीन साल का मियाद पूरा होने वाला है. इसी बीच में इलाज के संबंध में एक साल तक जिंदगी और मौत के बीच के जंग में कैंसर के सफल इलाज के बाद पिछले साल मई 2013 में मनीषा वापस देश लौटी हैं. अब वह फिर से इस विषय पर गंभीरता से सोंच रही हैं. </div> <div> </div> <div>मनीषा का मानना है कि मां और संतान का रिश्‍ता बहुत ही अनमोल होता है. वो भी इस रिश्‍ते को अपनी निजी जिंदगी में जीना चाहती हैं. सूत्रों के मुताबिक जल्‍द ही मनीषा कोईराला फिल्‍मों में कमबैक करने वाली हैं</div>
Advertisement
मनीषा बनना चाहती हैं बच्ची की मां
<p>बॉलीवुड में सौदागर फिल्‍म से अपनी धमाकेदार इंट्री करने वाली मनीषा कोईराला अब जल्‍द ही पहले की तरह अपने खुशहाल जीवन में वापस लौटने का मन बना रही हैं. खबरों के मुताबिक इलू-इलू गर्ल मनीषा एक बच्‍ची को गोद लेने वाली हैं. यह नेपाली अभिनेत्री कैंसर का इलाज कराके पिछले साल ही भारत वापस आईं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement