जयपुर : मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के बेहद करीबी मुकाबले में बेंगलूर बुल्स को 36-31 से हराया. इस जीत को अभिषेक ने अपने प्लेयर्स के साथ बांटा. खेल देखने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंची.
“@JaipurPanthers: Here we go !!! https://t.co/0XWo1YIsxm” @Maheshbhupathi @sachin_rt @anandmahindra #AishwaryaBachchan @ProKabaddi
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) August 20, 2014
सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में काफी कुछ दांव पर लगा था. बेंगलूर की टीम ने पिछला मैच ड्रा कराया था और वह यहां जीत दर्ज करने के लिये बेताब थी. लेकिन पैंथर्स की टीम ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने उसकी यह उम्मीद पूरी नहीं होने दी। इस जीत से जयपुर की टीम लीग तालिका में भी शीर्ष पर पहुंच गयी है.