”पीके” में न्‍यूड पोस्‍टर के कारण, हो सकता है आमिर पर केस दर्ज

मुबई: आमिर खान की आने वाली फिल्‍म ‘पीके’ के पोस्‍टर रिलीज होते ही इस पर विवाद खडा हो गया था. आजकल पोस्‍टर की रिलीज भी एक इवेंट की तरह हो गई है. फिल्‍म की रिलीज को लेकर जितना उत्‍साह होता है, फिल्‍म के पोस्‍टर के रिलीज पर भी उससे कम उत्‍साह देखने को नहीं मिलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 1:48 PM

मुबई: आमिर खान की आने वाली फिल्‍म ‘पीके’ के पोस्‍टर रिलीज होते ही इस पर विवाद खडा हो गया था. आजकल पोस्‍टर की रिलीज भी एक इवेंट की तरह हो गई है. फिल्‍म की रिलीज को लेकर जितना उत्‍साह होता है, फिल्‍म के पोस्‍टर के रिलीज पर भी उससे कम उत्‍साह देखने को नहीं मिलता और हो भी क्‍यों ना, यह मिस्‍टर परफैक्‍सिनिस्‍ट की आने वाली फिल्‍म की जो है.

हालिया विवाद फिल्‍म के पहले पोस्‍टर की रिलीज पर है. खबर है कि मध्‍यप्रदेश के जबलपुर की जिला अदालत ने वहां के पुलिस को आमिर खान सहित फिल्‍म के निर्देशक राजकुमार हीरानी, निर्माता विधु विनोद चोपडा समेत सात लागों पर केस दर्ज करने को कहा है. इस मामले पर अगली सुनवाई 19 सितंबर को होने वाली है.

ज्ञात हो कि ‘पीके’ के पहले पोस्‍टर में आमिर खान रेलवे ट्रैक पर नग्‍न अवस्‍था में दि‍खे थे. जबलपुर पुलिस ने उनके इसी पोस्‍टर के कारन समाज में न्‍यूडीटी फैलाने के आरोप में केस दर्ज कराने का आदेश दि‍या है. इस मामले पर आमिर खान ने सफाई दी है कि फिल्‍म का ऐसा पोस्‍टर फिल्‍म की कहानी की मांग थी. फिल्‍म का इस तरह का पोस्‍टर किसी भी तरह की पब्‍लीसिटी स्‍टंट नहीं है.

आमिर की ‘पीके’ दिसंबर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्‍म में आमिर के ऑपोजिट अनुष्‍का शर्मा पर्दे पर दिखने वाली हैं. इसके अलावा फिल्‍म में संजय दत्‍त और ‘शुद्ध देशी रोमांस’ फेम सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version