रॉकस्‍टार का संगीत प्रेम, ”सावन” से हाथ मिलाया

बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर कपूर अब एक संगीत प्रेमी बनने जा रहे हैं दर असल रॉकस्‍टार अब असल में अपने रॉकस्‍टार वाले इमेज को चरितार्थ करने वाले हैं. खबर है कि एक अमेरिकी डिजिटल म्यूजिक्ल कंपनी ‘सावन’ के साथ रण्‍बीर कपूर जूडने का मन बना रहे हैं. वो इस कंपनी के साथ हाथ मिलाने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 6:00 PM

बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर कपूर अब एक संगीत प्रेमी बनने जा रहे हैं दर असल रॉकस्‍टार अब असल में अपने रॉकस्‍टार वाले इमेज को चरितार्थ करने वाले हैं. खबर है कि एक अमेरिकी डिजिटल म्यूजिक्ल कंपनी ‘सावन’ के साथ रण्‍बीर कपूर जूडने का मन बना रहे हैं. वो इस कंपनी के साथ हाथ मिलाने के बाद रणबीर कनज्‍यूमर मार्केटिंग, विचार, प्रोडक्शन और कारोबार के विकास एवं विषय सामग्री पर काम करेंगे.

रणबीर ने एक बातचीत में बताया कि वे ‘सावन’ से कई सालों से जुडे हुए हैं और अब वे ‘सावन’ की पूरी टीम के साथ एक विस्‍तृत रुप से काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. रणबीर कहना है कि हैं कि वे इस दि‍शा में ब्रांड का दिशा निर्देशन करने के साथ-साथ इसकी प्रोग्रामिंग प्रभावशली बनाने और संगीत प्रेमियों को नई पीढी को संगीत से जोडने के लिए तथा भारत के साथ ही पूरी दुनिया में भारतीय संगीत बढावा देने की द‍िशा में काम करेंगे. यह अभी एक शुरुआत मात्र है

ज्ञात हो कि ‘सावन’ भारतीय संगीत के लिए डिजिटल स्ट्रीमिंग करने के लिए रचनात्‍मक सहयोगी के रूप में मानी जाती है. .

Next Article

Exit mobile version