19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर ने डर से पहन लिये पूरे कपड़े?

मुंबई:आमिर खान की फिल्‍म पीके का दो पोस्टर जारी किया जा चुका है. पहले पोस्टर से उत्पन्न विवाद के बाद इस पोस्टर में उन्होंने काफी सावधानी बरती है. पहले पोस्टर में वे न्यूड नजर आ रहे थे तो वहीं उन्होंने दूसरे पोस्टर में अपने शरीर को पूरी तरह से ढंक लिया है. बॉलीवुड के मिस्टर […]

मुंबई:आमिर खान की फिल्‍म पीके का दो पोस्टर जारी किया जा चुका है. पहले पोस्टर से उत्पन्न विवाद के बाद इस पोस्टर में उन्होंने काफी सावधानी बरती है. पहले पोस्टर में वे न्यूड नजर आ रहे थे तो वहीं उन्होंने दूसरे पोस्टर में अपने शरीर को पूरी तरह से ढंक लिया है.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का मानना है कि फिल्म ‘पीके’ उनके करियर की सबसे कठिन फिल्म है. पीके के पहले पोस्टर में आमिर के लुक की काफी आलोचना भी हुई.आमिर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने यह प्रचार के लिए नहीं किया गया है. वह कभी झूठ नहीं बोलते. उनकी हर फिल्म में कोई न कोई संदेश होता है और ‘पीके’ के माध्यम से भी वह कोई संदेश जरूर देंगे.

Undefined
आमिर ने डर से पहन लिये पूरे कपड़े? 2



उनका साफ कहना है कि ‘पीके’ के न्यूड पोस्टर के पीछे फिल्म की मांग थी और इसमें अशलीलता या पब्लिसिटी स्टंट का कोई सवाल नहीं था. आमिर ने कहा कि ‘पीके’ के पोस्टर को पांच चरणों में बांटा गया है, जो समय समय पर बदलते रहेंगे.पीके के दूसरे पोस्टर में आमिर राजस्‍थानी लुक में नजर आ रहे हैं. वो अपने दोनों हाथों से बैंड पकडे हैं. आमिर ने इस पोस्‍टर को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्‍ट करते हुए ल‍िखा कि ‘ देखा हमार दूसरा पोस्टरवा…ई मा ट्रांजिस्टर भी नहीं है…का समझे ?’ इस पोस्टर में आमिर खान शादियों के बैंड-बाजे वाले की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं.

उनके बाजे पर भैरोसिंह बैंड लिखा है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में आमिर खान का नाम शायद भैरोसिंह हो.आमिर ने अपने दोनों पोस्टर के बाद मोशन पोस्टर भी जारी किया जिसमें वे भोजपुरी अंदाज में नजर आये. उनके भोजपुरी को सुनकर फैंस को बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव की याद आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें