12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेग्नेंसी के दौरान भी फिल्‍में करेंगी रानी

मुम्बई : बॉलीवुड की ‘मर्दानी’ यानी रानी मुखर्जी फिल्‍मों में अपना काम करना जारी रखेंगी. उन्होंने कहा कि यह हमेशा से देखने को मिलता है कि अभिनेत्रियां शादी के बाद फिल्‍में कम करतीं हैं लेकिन मुझमें ऐसी कोई बात नहीं है. हाल ही में विवाह बंधन में बंधने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है […]

मुम्बई : बॉलीवुड की ‘मर्दानी’ यानी रानी मुखर्जी फिल्‍मों में अपना काम करना जारी रखेंगी. उन्होंने कहा कि यह हमेशा से देखने को मिलता है कि अभिनेत्रियां शादी के बाद फिल्‍में कम करतीं हैं लेकिन मुझमें ऐसी कोई बात नहीं है. हाल ही में विवाह बंधन में बंधने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि उनके पति और निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपडा को शादी के बाद फिल्मों में उनके काम करने पर कोई दिक्कत नहीं है.

यह अक्सर देखा जाता है कि बॉलीवुड में शादी के बाद अभिनेत्रियां अपना काम धीमा कर देती हैं लेकिन रानी के साथ ऐसा नहीं जान पडता जो अपनी अभी हाल ही में रिलीज फिल्म ‘मर्दानी’ में कडक मिजाज पुलिसकर्मी शिवानी रॉय के किरदार में नजर आ रही हैं.फिल्‍मों में किसिंग सीन को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे पति नि र्माता और निर्देशक हैं. वह जानते हैं कि फिल्‍मों के लिए यह केवल किरदार तक ही सीमित रहता है.

इससे ज्यादा अभिनेत्रियों के लिए यह मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान अभिनेत्रियां फिल्‍मों में काम करना बंद कर देतीं हैं लेकिन पश्‍चिम में ऐसा नहीं देखने को मिलता है. यदि मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे फिल्‍मों से ऑफर मिला तो मैं जरुर करुंगी.

रानी ने कहा, ‘‘यह कहा जाता है कि शादी का पहला साल हनीमून काल है. लेकिन मेरा हनीमून ‘मर्दानी’ के प्रचार के साथ शुरु हुआ. मुझे सहयोगकारी पति मिले हैं. मैं नहीं समझती कि वह कभी चाहेंगे कि मैं अपने काम में धीमी हो जाउं जब तक मैं न चाहूं.’’ छत्तीस वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनकी शादी उनके काम में कभी बाधा नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि भले ही वह यश राज की फिल्‍में नहीं करेंगी लेकिन अच्छी स्क्रीप्ट का उन्हें इंतजार हमेशा रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें