मिस्टर फेक्शनिस्ट चाहते हैं कोर्ट में नहीं लटकी रहे ”पीके”
मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म पीके के पोस्टर का विवाद कोर्ट तो पहुंच गया है लेकिन मिस्टर फेक्शनिस्ट नहीं चाहते हैं कि मामला कोर्ट में लटका रहे. खबरों की माने तो फिल्म के निर्देशक राजकुमार हीरानी और आमिर ने पीके के पहले पोस्टर पर पाबंदी की याचिका को खारिज करने की मांग की है. […]
मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म पीके के पोस्टर का विवाद कोर्ट तो पहुंच गया है लेकिन मिस्टर फेक्शनिस्ट नहीं चाहते हैं कि मामला कोर्ट में लटका रहे. खबरों की माने तो फिल्म के निर्देशक राजकुमार हीरानी और आमिर ने पीके के पहले पोस्टर पर पाबंदी की याचिका को खारिज करने की मांग की है.
उनका मानना है कि याचिकाकर्ता अपनी मंशा को साबित करने में नाकाम रहा है. गौरतलब है कि याचिकाकर्ता ने कोर्ट में यह दलील दी है कि पीके का पहला पोस्टर अश्लील है और नग्नता की श्रेणी में आता है.
याचिकाकर्ता हेमंत पाटिल ने फिल्म और आमिर खान के पोस्टर पर आपत्तिजनक दृश्य हटाए जाने तक पाबंदी की मांग की है. इस पोस्टर में आमिर को रेल की पटरी पर एक रेडियो के साथ दिखाया गया है. दीवानी अदालत में जवाब देते हुए आमिर और हीरानी ने कहा कि इस पोस्टर को सरकारी संस्था फिल्म प्रचार स्क्रीनिंग समिति ने मंजूरी दी है. इसलिए याचिका खारिज की जानी चाहिए. मामले की अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी.
उल्लेखनीय है कि पीके के अबतक दो पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. पहले पोस्टर को लेकर काफी विवाद हुआ लेकिन फिल्म के दूसरे पोस्टर में आमिर पूरे कपड़ों में नजर आये. इस फिल्म के पांच पोस्टर जारी किये जाने हैं जिसमें से दो जारी किये जा चुके हैं.