मुंबई: बॉलीवुड के कलाकार आमिर खान ने मर्दानी में रानी मुखर्जी के काम की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह की भाषा फिल्म में इस्तेमाल की गई है उसे देखते हुए बड़े बच्चों को यह फिल्म नहीं देखनी चाहिए.
आमिर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, फिल्म में कुछ शब्द हैं जिसे मैं नहीं चाहता कि बच्चे देखें. मैं नहीं चाहता कि बड़े बच्चे इस तरह की भाषा वाली फिल्म को देखें और मैं यह भी नहीं चाहता कि छोटे बच्चे इसमें दिखाई गई हिंसा को देखें. रानी ने कहा था कि वह चाहती हैं कि फिल्म को सेंसर बोर्ड के पास दोबारा प्रमाण पत्र के लिए भेजा जाए और 12 साल से ऊपर के बच्चों को मर्दानी जैसी फिल्म देखने की अनुमति दी जाए.