फेसबुक के बाद ट्विटर भी लगा सकता है पूनम पांडे पर बैन

मुंबई: फेसबुक ने पूनम पांडे के फैंस को नाराज कर दिया है. खबरों की माने तो पूनम के अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है. इसके बाद से फैंस में साफ तौर पर नाराजगी देखी जा सकती है. अपने बाथ टब से लेकर बेडरूम तक के अपडेट्स को वह ट्विटर और फेसबुक पर डालतीं हैं. आशंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2014 11:25 AM
2014 8$largeimg130 Aug 2014 094250657gallery
फेसबुक के बाद ट्विटर भी लगा सकता है पूनम पांडे पर बैन 12
फेसबुक के बाद ट्विटर भी लगा सकता है पूनम पांडे पर बैन 13
फेसबुक के बाद ट्विटर भी लगा सकता है पूनम पांडे पर बैन 14
फेसबुक के बाद ट्विटर भी लगा सकता है पूनम पांडे पर बैन 15
फेसबुक के बाद ट्विटर भी लगा सकता है पूनम पांडे पर बैन 16
फेसबुक के बाद ट्विटर भी लगा सकता है पूनम पांडे पर बैन 17
फेसबुक के बाद ट्विटर भी लगा सकता है पूनम पांडे पर बैन 18
फेसबुक के बाद ट्विटर भी लगा सकता है पूनम पांडे पर बैन 19
फेसबुक के बाद ट्विटर भी लगा सकता है पूनम पांडे पर बैन 20
फेसबुक के बाद ट्विटर भी लगा सकता है पूनम पांडे पर बैन 21
फेसबुक के बाद ट्विटर भी लगा सकता है पूनम पांडे पर बैन 22

मुंबई: फेसबुक ने पूनम पांडे के फैंस को नाराज कर दिया है. खबरों की माने तो पूनम के अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है. इसके बाद से फैंस में साफ तौर पर नाराजगी देखी जा सकती है. अपने बाथ टब से लेकर बेडरूम तक के अपडेट्स को वह ट्विटर और फेसबुक पर डालतीं हैं. आशंका जताई जा रही है कि उनके ट्विटर अकाउंट भी डिएक्टिवेट किया जा सकता है.

उदास पूनम पांडे ने ट्वीट कर फेसबुक एकाउंट डिएक्टिवेट होने की जानकारी दी है. फेसबुक पर पूनम को 20 लाख से ज्‍यादा फैन्‍स फॉलो करते थे. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा आधिकारिक फेसबुक पेज डिएक्टिवेट हो गया है, उसमें 21 लाख फैन्‍स थे, मेरे ट्विटर के दोस्‍त मुझे बताएं कि पेज मुझे कैसे दोबारा मिल सकता है?

फिलहाल वह अपने सेक्‍सी क्‍वीन पूनम पांडे एक बार फिर अपनी अश्‍लील अदाओं के कारण चर्चा में बनी हुई है. पूनम ने कल ट्विटर पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है. वीडियो में पूनम ने अपने सेक्‍सी और कामुक अदाओं को परोसने की कोशिश की है. पूनम दिमागी संबंधित गंभीर बीमारी (एएलएस) के लिए आइस बैकेट चैलेंज में भाग ले रही थी. उन्‍होंने अपने कामुक अदाओं से इस चैलेंज को भी अश्‍लील बना दिया.

Next Article

Exit mobile version