11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या फ्लॉप हो जायेगी फिल्‍म ”राजा नटवरलाल”

मुंबई: फिल्म राजा नटवरलाल आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.अभिनेता इमरान हाशमी को इस फिल्‍म को लेकर काफी उत्साहित हैं. डायरेक्टर कुणाल देशमुख की इस फिल्‍म में इमरान के अपोजिट हुमैमा मलिक नजर आयेंगी. इस फिल्‍म का पहले नाम ‘शातिर’ रखा गया था. फिल्‍म में और दो कलाकार दिखेंगे जो दर्शकों का मनोरंजन करते […]

मुंबई: फिल्म राजा नटवरलाल आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.अभिनेता इमरान हाशमी को इस फिल्‍म को लेकर काफी उत्साहित हैं. डायरेक्टर कुणाल देशमुख की इस फिल्‍म में इमरान के अपोजिट हुमैमा मलिक नजर आयेंगी. इस फिल्‍म का पहले नाम ‘शातिर’ रखा गया था.

फिल्‍म में और दो कलाकार दिखेंगे जो दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आयेंगे. ये अभिनेता हैं परेश रावल और के के मेनन. इमरान की पहली फिल्‍मों की तुलना में राजा नटवरलाल का म्यूजिक लोगों को नहीं लुभा पा रहा है. हालांकि किसिंग स्टार एक बार फिर अपने पुराने स्टाईल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्‍म से पहले उनकी दो फिल्में फ्लॉप रहीं हैं. खबरों की माने तो फिल्‍म राजा नटवरलाल के भी फ्लॉप होने का चांस है. इसके कारण निम्न है….

संगीत

भीगे होंठ तेरे जैसे गाने फिल्‍म के रिलीज होने से पहले लोगों के बीच इतने फेमस हो चुके थे कि लोग आज भी खुद को ताजा करने के लिए इस गाने को सुनते हैं. फिल्‍म मर्डर के इस गाने में इमरान मल्लिका शेहरावत के साथ हॉट पोज में दिखे. इन सब की कमी फिल्म राजा नटवरलाल में देखने को मिल रही है. राजा नटवरलाल के गाने पहले ही रिलीज किये जा चुके हैं. फिल्‍म का गाना नमक परारे और फ्लिप द कॉलर लोगों को नहीं लुभा पा रहा है.

हुमैमामलिक
फिल्‍म राजा नटवरलाल की अभिनेत्री हुमैमा मलिक को शायद दर्शक पसंद न करें क्योंकि इस फिल्‍म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही पाकिस्तानी मॉडल इस फिल्‍म में सुंदर तो दिख रहीं हैं. फिल्‍म का ट्रेलर देखकर लगता है कि यह एक क्राईम कॉमेडी है. यदि वे इमरान की तरह ही कुछ अलग लुक में दिखतीं तो दर्शकों का काफी पसंद आता.

प्रमोशन

जिस तरह अन्य फिल्‍मों के प्रमोशन किये जाते हैं उस तरह राजा नटवरलाल का प्रमोशन नहीं किया जा रहा है. पॉपुलर शो और प्रेस कॉफ्रेंस पर उतना ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है. य‍ि फिल्म के फ्लॉप होने का एक कारण हो सकता है. हालांकि इमरान ने फिल्म का प्रमोशन कुछ टीवी शो में किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें