मुंबई : आमिर जल्द ही टीवी शो ‘सत्यमेव जयते-3’ लेकर आने वाले हैं. इस शो के फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है कि अब शो के दौरान मिस्टर परफेक्शनिस्ट लाईव चैट करते दिखेंगे. आमिर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार ‘सत्यमेव जयते’ के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है. वे इस शो के दौरान लाइव चैट कर सकेंगे. मीडिया से बात करते हुए उनकी आंखें भर आई.
सत्यमेव जयते अपने पहले सीजन से ही जनता के दिलों में राज करता आया है. आमिर इस शो में सामाजिक मुद्दों को उठाते हैं. लाईव चैट के लिए लोगों को फेसबुक और मोबाइल फोन के जरिए इसमें शामिल होना होगा. आमिर उनके द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देंगे. ‘सत्यमेव जयते’ सीजन-3 के ऐलान के दौरान मीडिया से बात करते हुए आमिर खान उस समय रो पड़े जब वह देश के सामाजिक मुद्दों की बातें कर रहे थे. आमिर ने कहा कि बीते तीन सालों में दुनिया को देखने का उनका अपना नजरिया बदला है और झट से किसी को ग़लत ठहराना सही नहीं है.
गौरतलब है कि आमिर ने इस शो के दोनों सीजन में बहुत से मुद्दों को उठाया. पहले सीजन में दहेज और लड़कियों पर हो रहे जुल्म को उन्होंने सबके सामने रखा वहीं दूसरे सीजन में उनका राजनीतिक मुद्दा काफी लोकप्रिय रहा. शो के अंत में सिंगर गाने से संदेश भी पेश करते हैं. पहले शो का गाना ओ रे चिरईया छोठी सी चिरिया अंगना में फिर आ जा रे काफी लोकप्रिय हुआ. ‘सत्यमेव जयते-3’ 21 सितंबार से शुरु होगा.