सलमान के लिए गाना गायेंगे अर्जुन!
मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर भी अब प्लेबैक सिंगिग करते दिखेंगे. खबरों की माने तो वह आने वाली फिल्म‘तेवर’ में दबंग स्टार सलमान खान के लिए गाना गाते नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अर्जुन के पिता बोनी कपूर कर रहे हैं. असल जिंदगी में अर्जुन तो सल्लू के फैन है हीं लेकिन फिल्म में […]
मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर भी अब प्लेबैक सिंगिग करते दिखेंगे. खबरों की माने तो वह आने वाली फिल्म‘तेवर’ में दबंग स्टार सलमान खान के लिए गाना गाते नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अर्जुन के पिता बोनी कपूर कर रहे हैं.
असल जिंदगी में अर्जुन तो सल्लू के फैन है हीं लेकिन फिल्म में भी वे उनके फैन की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. अर्जुन ने सलमान पर आधरित इस गाने को खुद गाया है. इस गाने को रेमो ने कोरियोग्राफ किया है और इसका म्यूजिक साजिद-वाजिद ने दिया है.
गौरतलब है कि ‘तेवर’ तेलगू फिल्म ‘ओकाडु’ की रिमेक है. इस फिल्म में अर्जुन एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में अर्जुन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और मनोज वाजपेयी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 9 जनवरी 2015 को रिलीज होगी.
अर्जुन के पहले भी कई अभिनेताओं ने फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की है. शाहरुख खान,सलमान खान जैसे कलाकारों ने अपने सिंगिंग से फैंस को लुभाया है. अब ऐसे में देखना है कि अर्जुन की सिंगिंग दर्शकों पर प्रभाव छोड़ने में कितनी कामयाब होती है.