जालंधर : भगवान गणेश के खिलाफ कथित रुप से ट्वीटर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा के खिलाफ जालंधर के कमिश्नरेट पुलिस ने गैर सरकारी संगठन जन जागृति मंच की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत आज रात मामला दर्ज कर लिया है.
मंच के नेता अशोक सरीन ने आज रात भाषा को बताया, ‘‘फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने भगवान गणोश के खिलाफ ट्वीटर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. इससे हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंची है. वर्मा ने यह टिप्पणी तब की है जब पूरे देश में गणेश चतुर्थी का आयोजन किया जा रहा है.’’
सरीन ने बताया कि उनके संगठन ने आज रात पुलिस कमिश्नर से मिल कर इस मामले में वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. इसके बाद जालंधर के थाना नंबर चार में वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दूसरी ओर पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरीन की शिकायत पर शहर के चार नंबर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए तथा 66ए के तहत वर्मा के खिलफ मामला दर्ज कर लिया गया है.