किंग खान की ”सलाम! द टूर” जायेगी अमेरिका और लंदन

मुंबई: फिल्‍म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को खास बनाने के लिए इसकी टीम जुट गई है. खबरों की माने तो अभिनेता शाहरुख खान अपने कुछ दोस्तों और फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की टीम के साथ ‘सलाम! द टूर’ के तहत सितंबर में अमेरिका जायेंगे. यहां वह अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम पेश करेंगे और फिल्म का प्रमोशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2014 11:21 AM

मुंबई: फिल्‍म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को खास बनाने के लिए इसकी टीम जुट गई है. खबरों की माने तो अभिनेता शाहरुख खान अपने कुछ दोस्तों और फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की टीम के साथ ‘सलाम! द टूर’ के तहत सितंबर में अमेरिका जायेंगे.

यहां वह अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम पेश करेंगे और फिल्म का प्रमोशन करेंगे. अमेरिका के बाद पांच अक्टूबर को लंदन में शो करेंगे. इस तरह केवल भारत में ही नहीं देश के बाहर भी फिल्‍म को रिलीज करने का उनका प्लान है.

‘सलाम! द टूर’ में किंग खान के साथ डायरेक्‍टर और कोरियोग्राफर फराह खान, एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, मलाइका अरोड़ा खान, एक्‍टर अभिषेक बच्चन, बमन ईरानी, सोनू सूद, विवान शाह और सिंगर कनिका कपूर शामिल होंगे.

शाहरुख ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘मेरा सौभाग्य है कि दुनिया भर में मुझे चाहने और प्यार करने वाले लोग मौजूद हैं. इस टूर के जरिए हम इन लोगों को उनके प्यार के बदले में कुछ देना चाहते हैं और उनके प्‍यार के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं.

गौरतलब है कि यह फिल्‍म दीवाली में रिलीज होगी. इस फिल्‍म का इंतजार शाहरुख के फैंस कई दिनों से कर रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जो दर्शकों का काफी भा रहा है.

Next Article

Exit mobile version