भगवान गणेश पर टिप्पणी के लिए रामू पर दूसरा केस दर्ज
जाने माने निर्देशक रामगोपाल वर्मा पर गणपति पूजा के पहले दिन भगवान गणेश पर की गई टिप्पणी को लेकर एक बार फिर से विवाद खडा हो गया है. रामू पर इस मामले में हैदराबाद थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में हैदराबाद पुलिस के पास एक और […]
जाने माने निर्देशक रामगोपाल वर्मा पर गणपति पूजा के पहले दिन भगवान गणेश पर की गई टिप्पणी को लेकर एक बार फिर से विवाद खडा हो गया है. रामू पर इस मामले में हैदराबाद थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में हैदराबाद पुलिस के पास एक और केस दर्ज कराई गई है. ज्ञात हो कि निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने गणपति पूजा के पहले दिन भगवान गणेश पर अपने ट्विटर अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी कीया था. इसपर बीते रविवार को भी एक मामला दर्ज कराया गया था.
मामले पर थाना प्रभारी पी सतैया ने बताया कि भाजपा के एक स्थानीय नेता ने शाहइनायतगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है. यह शिकायत सोशल साइट्स पर कई आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण दर्ज करायी गई है. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले पर आगे कोई कार्यवाही करने से पहले हम मामले की पूरी छानबीन करेंगे.
राम गोपाल वर्मा ने सोशल साइट्स पर भगवान गणेश का मजाक उडाते हुए लिखा कि ‘जो बालक अपना सिर कटाने से नहीं बचा सका, वह दूसरों केसिर को कैसे बचा पाएगा.. यह मेरा प्रश्न है. लेकिन अंधभक्तों को गणेश चतुर्थी की मेरी शुभकामनाएं.’ वर्मा के इस ट्विट पर लोगों ने कडी आपत्ति जताई थी.
हलांकि, बाद में रामू ने अपने इस ट्विट पर माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी धर्म विशेष को आहत करना नहीं था. इससे जुडे सारे ट्विट उन्होंने आमतौर पर लिखे थे. लेकिन अगर उनके ट्विट से किसी को तकलीफ पहुंची है तो उसके लिए वो मांगते हैं.