बॉलीवुड की चिकनी चमेली हैं ”दुनिया की सबसे SEXY महिला”

बॉलीवुड की चिकनी चमेली कैटरीना कैफ को ‘सबसे सेक्‍सी जीवित महिला’ के खिताब से नवाजा गया है. एक राष्‍ट्रीय दैनिक अखबार के यूथ सर्वे 2014 में लोगों ने कैटरीना कैफ को नंबर वन के ताज से सम्‍मानित किया है. कैट ने इस सर्वे में हॉलीवुड अभिनेत्री एंजोलीना जोली और मसहुर पॉपस्‍टार बेयोंसे को 37 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2014 5:13 PM

बॉलीवुड की चिकनी चमेली कैटरीना कैफ को ‘सबसे सेक्‍सी जीवित महिला’ के खिताब से नवाजा गया है. एक राष्‍ट्रीय दैनिक अखबार के यूथ सर्वे 2014 में लोगों ने कैटरीना कैफ को नंबर वन के ताज से सम्‍मानित किया है. कैट ने इस सर्वे में हॉलीवुड अभिनेत्री एंजोलीना जोली और मसहुर पॉपस्‍टार बेयोंसे को 37 फीसदी वोटों से पीछे छोड दिया है.

यह पहली बार नहीं है कि कैटरीना को इस तर‍ह के खिताब से सम्‍मानित किया गया है. कुछ समय पहले भी एक पत्रिका ने कैट को ‘भारत की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब दिया था. इस तरह कैटरीना लगातार पांचवी बार ‘दुनिया की सबसे सेक्‍सी महिला’ बन गई हैं.
ट्रस्‍ट रिसर्च एडवाइजरी द्वारा किये गए एक सर्वे में भी कैटरीना को भारत की सबसे आकर्षक महिला के खिताब से नवाजा गया है. देश के 15 बडे शहरों में कराए गए एक सर्वे कैट को टॉप 10 में जगह मिली है. इस लिस्‍ट में कैटरीना से पहले शाहरुख खान, अमिताभ बच्‍चन,महेन्‍द्र सिंह धोनी और आमिर खान हैं. कैटरीना पहली अभिनेत्री हैं जिन्‍हें इस साल यह टाइटल मिला है.
इससे पहले पिछले साल भी कैटरीना को ‘टॉप 50 सेक्‍सी एशियाई महिलाओं’ की लिस्‍ट में शमिल किया गया था. इइसे यह सावित होता है कि बॉलीवुड की इस खूबसूरत अदाकारा की सुंदरता का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है.

Next Article

Exit mobile version