12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मैरी कॉम” महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में टैक्‍स फ्री, अब दिल्‍ली की बारी

बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा प्रियंका चोपड़ा दिल्ली के पेसेफिक मॉल में अपनी अगली फिल्म मेरी कॉम का प्रमोट करने पहुंची थी. उनके लिए खास तौर पर मॉल के बीचोंबीच एक बॉक्सिंग रिंग बनाई गई थी प्रियंका ने इसी रिंग में खड़े होकर सबसे बातचीत की.प्रियंका के फैन इस मौके पर खासा उत्‍साहित दिखे. प्रियंका ने […]

बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा प्रियंका चोपड़ा दिल्ली के पेसेफिक मॉल में अपनी अगली फिल्म मेरी कॉम का प्रमोट करने पहुंची थी. उनके लिए खास तौर पर मॉल के बीचोंबीच एक बॉक्सिंग रिंग बनाई गई थी प्रियंका ने इसी रिंग में खड़े होकर सबसे बातचीत की.प्रियंका के फैन इस मौके पर खासा उत्‍साहित दिखे.

प्रियंका ने इस दौरान बॉक्सिंग के कुछ पंच भी दिखाए. सब स्टेज के पास इक्ठ्ठे हो गए देखते ही देखते मॉल में प्रियंका के फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी.जब प्रियंका फैंस से मिलने उनके बीच गईं तो उनसे मिलने की चाह में वहां खड़े कुछ चाहने वालों ने उनका हाथ पकड़ लिया. प्रियंका का हाथ छुड़ाने के लिए वहां खड़े बाउंसर को बीच में आना पड़ा.

कार्यक्रम के दौरान प्रियंका ने अपने फैंस के लिए ‘मेरी कॉम’ फिल्म के गानों की सीडीज भी गिफट की. प्रियंका ने फिल्म के बारे में भी लोगों को जानकारी दी स्टेज पर प्रियंका के साथ दर्शन कुमार भी मौजूद रहे जो फिल्म में मेरी कॉम के पति की भूमिका निभा रहे हैं दर्शन ने भी स्टेज पर खूब मस्ती की और फिल्म में अपने किरदार के बारे में जानकारी दी.

टोरंटो फिल्म उत्सव में 4 सितंबर को ‘मेरी कॉम’ के प्रीमियर से पहले 32-वर्षीय प्रियंका चोपड़ा उसके प्रचार के लिए दिल्ली में हैं प्रियंका का कहना है कि वह फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री का प्रयास कर रही हैं महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने इसे टैक्स फ्री घोषित कर दिया है.

आगामी फिल्‍म मेरी कॉम के निर्माता संजय लीला भंसाली है. भंसाली इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित है. फिल्म का निर्देशन उमौंग कुमार ने किया है फिल्म भारतीय बॉक्सर मेरी कॉम की जिंदगी से संबंधित है. प्रियंका ने हमेशा ही अपने नये किरदार से दर्शकों को अपना फैन बनाया है. अब देखना है कि बॉक्‍सर प्रियंका क्‍या कमाल करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें