अचानक म्‍यूजिक लॉचिंग पर चल पडी ब्‍लू फिल्‍म…

बॉलीवुड की आगामी एक्शन फिल्म ‘देसी कट्टे’ के म्यूजिक लॉन्च पर अचानक पोर्न फिल्‍म चलने लगी. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोग हक्का-बक्का रह गए. इवेंट के दौरान स्क्रीन पर फिल्म के सीन और गाने चलाए जा रहे थे. अचानक ब्लू फिल्म की एक क्लिप चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 4:49 PM

बॉलीवुड की आगामी एक्शन फिल्म ‘देसी कट्टे’ के म्यूजिक लॉन्च पर अचानक पोर्न फिल्‍म चलने लगी. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोग हक्का-बक्का रह गए. इवेंट के दौरान स्क्रीन पर फिल्म के सीन और गाने चलाए जा रहे थे. अचानक ब्लू फिल्म की एक क्लिप चल पड़ी.यह कुछ ही सेकेंड चली लेकिन पूरा माहौल शर्मसार हो गया.

इसके बाद तुरंत ही विडियो को बंद कराया गया. अब यह किसी की बदमाशी थी, फिल्म को चर्चा में लाने के लिए पब्लिसिटी स्टंट था या फिर कोई तकनीकी गलती, यह तो जांच का विषय है. लेकिन वहां मौजूद लोगों को हक्का-बक्का करने के लिए यह काफी था.

बाद में पता यह चला कि यह इवेंट से जुड़े टेक्निकल टीम के किसी शख्स की करतूत थी. म्यूजिक लॉन्च के दौरान निर्देशक और निर्माता आनंद कुमार की फिल्म ‘देसी कट्टे’ में सुनील शेट्टी, जय भानुशाली, आशुतोष राणा, टिया बाजपेयी, साशा आगा और अखिल कपूर नजर मौजूद थे. इस इवेंट में फिल्म के संगीत निर्देशक कैलाश खेर भी मौजूद थे.

इस फिल्‍म की सफलता के लिए पूरी टीम मेहनत कर रही है और ऐसे में इस तरह की गलती काम बिगाड सकती है.

Next Article

Exit mobile version