Loading election data...

स्‍कूलों में शौचालय की कमी चिंता का विषय-करीना कपूर

नई दिल्ली: स्कूलों में आधारभूत संरचना की कमी को रेखांकित करते हुए यूनिसेफ इंडिया से जुडी बालीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने आज कहा कि देश के स्कूलों में लडकियों के लिए अलग शौचालय का अभाव चिंता का विषय है और इसका जल्द से जल्द समाधान निकालने की जरुरत है. देखें तस्‍वीरें… यूनिसेफ का ‘‘चाइल्ड फ्रेंडली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 4:31 PM

नई दिल्ली: स्कूलों में आधारभूत संरचना की कमी को रेखांकित करते हुए यूनिसेफ इंडिया से जुडी बालीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने आज कहा कि देश के स्कूलों में लडकियों के लिए अलग शौचालय का अभाव चिंता का विषय है और इसका जल्द से जल्द समाधान निकालने की जरुरत है. देखें तस्‍वीरें…

यूनिसेफ का ‘‘चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल एंड सिस्टम’’ प्रारुप पेश करने के लिए यहां आयोजित समारोह में करीना ने कहा, ‘‘ देश के स्कूलों में आधारभूत संरचना की कमी चिंता का विषय है. स्कूलों में शौचालय नहीं हैं. खासतौर पर लडकियों के लिए अलग शौचालय की भारी कमी है. लडकियों के स्कूल छोडने का यह प्रमुख कारण है.’’

उन्होंने कहा कि काफी संख्या में स्कूलों में पीने के पानी की सुविधा नहीं है और जिन स्कूलों में है भी, उनकी गुणवत्ता ठीक नहीं है.

करीना कपूर ने कहा कि एक महत्वपूर्ण बात यह सामने आई है कि स्कूलों में छात्र और शिक्षकों के बीच संवाद का अभाव देखा गया है जो पठन पाठन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में बाधक है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कानूनी ही नहीं बल्कि बच्चों का नैसर्गिक अधिकार भी है.

उन्होंने कहा कि आज अधिकांश स्कूल ऐसे हैं जहां मेधावी बच्चों को तो तवज्जो दी जाती है लेकिन औसत दर्जे के बच्चों पर ध्यान नहीं दिया जाता. अपने स्कूल के दिनों में उन्होंने ऐसा देखा है. ऐसी स्थिति में बदलाव लाये जाने की जरुरत है.

करीना ने कहा कि अगले महीने वह छत्तीसगढ और भोपाल जायेंगी और स्कूलों में बच्चों की शिक्षा से जुडे विषय पर जो भी हो सकेगा, अपने स्तर से योगदान देंगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस सिलसिले में उत्तरप्रदेश, झारखंड और बिहार भी जाना चाहती हूं.’’

Next Article

Exit mobile version