रितिक रौशन को शूटिंग के दौरान पांव में लगी चोट

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रितिक रौशन को पांव में चोट लगी है. यह चोट शूटिंग के दौरान लगी है. इस बात की जानकारी खुद रितिक ने ट्विटर के माध्‍यम से अपने फैंस को दी है. उन्होंने ट्वीट किया की जब आपको चोट लगी हो तो ज्यादा ध्‍यान देने की जरुरत है. दर्द ज्यादा है. र‍ितिक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2014 9:47 AM

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रितिक रौशन को पांव में चोट लगी है. यह चोट शूटिंग के दौरान लगी है. इस बात की जानकारी खुद रितिक ने ट्विटर के माध्‍यम से अपने फैंस को दी है. उन्होंने ट्वीट किया की जब आपको चोट लगी हो तो ज्यादा ध्‍यान देने की जरुरत है. दर्द ज्यादा है.

र‍ितिक के करीबी सूत्रों की माने तो फिल्‍म ‘बैंग-बैंग’ की शूटिंग के दौरान यह चोट लगी है. रितिक में एक बहुत बड़ी बात यह है कि वे अपने फिल्‍म के कठिन से कठिन दृश्‍य को खुद शूट करते हैं.
फिल्‍म ‘बैंग-बैंग’ की शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार उन्हें चोट आ चुकी है. खबरों की माने तो एक गाना ‘तू मेरी’ के दौरान उन्होंने छह जोड़ी जूते बदले. यह इसलिए की फिल्‍म की शूटिंग सुबह में हो रही थी. शूटिंग के दौरान मैदान में काफी ओस था जो रितिक को काफी परेशान कर रहा था. इसलिए उन्हें बार-बार जूते बदलने पड़ रहे थे.

वहीं दूसरी ओर खबरों की माने तो बॉलीवुड के माचोमैन रितिक रौशन अपनी आने वाली फिल्म ‘बैंग-बैंग’ के लिये माइकल जैकशन के डांस की कॉपी करने जा रहे हैं. रितिक इन दिनों सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बैंग-बैंग’ में काम कर रहे हैं.इस फिल्म के एक गाने में रितिक माइकल जैकसन की कॉपी करेंगे.

‘कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले रितिक अपने डांस स्टाईल की वजह से ही फैंस के दिलों में राज करते हैं. उनकी पहली फिल्म रातों रात हिट हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version