14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म रिव्यू:प्रियंका का दिखा ”मैरी कॉम” में दम

!!अनुप्रिया अनंत!! फिल्म : मैरी कॉम कलाकार : प्रियंका चोपड़ा, दर्शन निर्देशक : ओमंग कुमार रेटिंग : 3.5 स्टार मैरी कॉम बॉक्सिंग में भारत की प्रतिनिधि के रूप में कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनी. लेकिन आम लोग फिर भी मैरी कॉम को नहीं जानते थे. वजह साफ है, चूंकि भारत में अब भी क्रिकेट जिस […]

!!अनुप्रिया अनंत!!

फिल्म : मैरी कॉम

कलाकार : प्रियंका चोपड़ा, दर्शन

निर्देशक : ओमंग कुमार

रेटिंग : 3.5 स्टार

मैरी कॉम बॉक्सिंग में भारत की प्रतिनिधि के रूप में कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनी. लेकिन आम लोग फिर भी मैरी कॉम को नहीं जानते थे. वजह साफ है, चूंकि भारत में अब भी क्रिकेट जिस हद तक लोकप्रिय है, किसी भी अन्य खेल या किसी अन्य स्पोर्ट्स को कभी बढ़ावा नहीं मिला.

ऐसे में ओमंग कुमार निर्देशक के रूप में आगे आये और उन्होंने इस विषय को चुना. सबसे पहले उन्हें ऐसे विषय चुनने के लिए बार बार बधाई. चूंकि हिंदी सिनेमा में ऐसे विषयों को चुनने की हिम्मत कम निर्देशक कर पाते हैं. दूसरी उनकी सराहना इस बात से होनी चाहिए कि उन्होंने मैरी कॉम के रूप में प्रियंका को चुना. फिल्म की खासियत है कि फिल्म कहीं भी अपनी सोच, अपने विषय से भटकती नहीं है.

मैरी कॉम किस तरह बॉक्सिंग को लेकर जिद्दी थीं. उनका क्या जुनून था. फिल्म के शुरुआत से लेकर अंत तक वही दर्शाने की कोशिश की गयी है. निस्संदेह प्रियंका बेहतरीन अभिनेत्री हैं और यह उनकी ही फिल्म है. मैरी कॉम जैसी खिलाड़ी को परदे पर दर्शाना आसान नहीं था. लेकिन ओमंग कुमार ने उसे बेहतरीन तरीके से दर्शाया है. मैरी कॉम की जिंदगी के संघर्ष, उसकी जिद्द, उसकी सोच, और खेल के प्रति लगन दर्शाती है कि अगर मैरी कॉम बनना है तो आपको सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य के बारे में ही सोचना होगा. मैरी कॉम की यह कहानी आपको प्रेरित करती है कि आप अपनी जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकते हैं. खासतौर से मां बनने के बाद जो लड़कियां यह सोच लेती हैं कि उनकी जिंदगी अब ठप्प हो चुकी है.

लेकिन सिजेरियन से बच्चे को जन्म देने वाली मैरी कॉम बॉक्सिंग में अगर दोबारा वापसी कर सकती हैं तो वह कुछ भी कर सकती हैं. इस फिल्म में मैरी कॉम का बेखौफ अंदाज, प्रेम से लगाव, मां की ममता और एक खिलाड़ी की जिद्द को बखूबी दर्शाया गया है. साथ ही फिल्म खेल जगत में बड़े अधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों और खासतौर से महिला खिलाड़ियों के साथ की जा रही जाद्दती को भी दर्शाया है. मगर अफसोस सिर्फ कुछ बातों का है कि ओमंग कुमार थोड़ी हड़बड़ी में नजर आये हैं. वे चाहते तो मैरी कॉम की जिंदगी के संघर्ष को और विस्तार से दर्शाते.

फिल्म में कुछ हिस्सों का विस्तार न होना अखड़ता है. जैसे जिस तरह कफ्यरू में मैरी कॉम अस्पताल पहुंचती हैं. फेडरेशन की सच्चाई, मैरी कॉम का मणिपुरी होने की वजह से अपने देश में ही जिल्लत सहना. कई जगह सीन का एकदम से खत्म हो जाना भी अखड़ता है. लेकिन इन तमाम बातों के बावजूद मैरी एक उम्दा फिल्म है. और हर महिला को यह फिल्म देख कर इससे प्रेरणा लेनी ही चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें