…तो 12 सितंबर को फिल्मों के लिए टकरा जाएंगी बिपाशा और दीपिका
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण और बंगाली बाला बिपाशा बसु की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है.दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइंडिग फैनी’ और बिपाशा बसु की हॉरर फिल्म ‘क्रियेचर थ्रीडी’ दोनों ही फिल्में 12 सितंबर को प्रदर्शित हो रही है. भूषण कुमार निर्मित और विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘क्रीचर थ्रीडी’ में बिपाशा बसु […]
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण और बंगाली बाला बिपाशा बसु की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है.दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइंडिग फैनी’ और बिपाशा बसु की हॉरर फिल्म ‘क्रियेचर थ्रीडी’ दोनों ही फिल्में 12 सितंबर को प्रदर्शित हो रही है.
भूषण कुमार निर्मित और विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘क्रीचर थ्रीडी’ में बिपाशा बसु के अलावा पाकिस्तानी अभिनेता अली अब्बास नकवी, मुकुल देव ने मुख्य भूमिकाये निभायी हैं.
इधर होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म फाइंडिग फैनी में दीपिका पादुकोण के अलावा अर्जुन कपूर, नसीरउद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया और पंकज कपूर की मुख्य भूमिकायें हैं.
कौन सी फिल्म ज्यादा अच्छी है यह तो दर्शक ही बता पाएंगे. यब यह देखना दिलचस्प होगा कि दीपिका या बिपाशा में से किसकी फिल्म को दर्शक बॉक्स ऑफिस का सरताज बनाते हैं.