आशा हुई 81 साल की, लता ने दी बधाई

अपनी आवाज से सबके दिलों में राज करनेवाली गायिका आशा भोसले सोमवार को 81 साल की हो गईं. इस मौके पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने प्रशसंकों को इस सुरमयी सफर के लिए धन्‍यवाद दिया है. पद्म विभूषण से सम्मानित आशा भोसले ने अलग-अलग भाषाओं में 12,000 से अधिक गाने गाए हैं.आशा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2014 4:09 PM

अपनी आवाज से सबके दिलों में राज करनेवाली गायिका आशा भोसले सोमवार को 81 साल की हो गईं. इस मौके पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने प्रशसंकों को इस सुरमयी सफर के लिए धन्‍यवाद दिया है.

पद्म विभूषण से सम्मानित आशा भोसले ने अलग-अलग भाषाओं में 12,000 से अधिक गाने गाए हैं.आशा ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. आपके सहयोग के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंची होती.

स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी अपनी बहन को जन्‍मदिन की बधाई दी. उन्‍होंने ट्वीटर के माध्‍यम से कहा,’आज मेरी बहन का बर्थडे है जो बहुत ही उम्‍दा गायक है.’

आशा ने बीते जमाने से ही अपने खनकती आवाज में बॉलीवुड के लिए कई सारे गाने गाए जो आज भी लोगों की जबान पर आ जाते है. मशहूर अभिनेत्री मधुबाला, हेलन और आशा पारेख के अलावा नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों में उर्मिला मतोंडकर और करीना कपूर के लिए भी गाने गाए.

उन्हें ‘आइए मेहरबां’, ‘जाइए आप कहां जाएंगे’, ‘रात अकेली है’, ‘पिया तू अब तो आ जा’, ‘दम मारो दम’, ‘दिल चीज क्या है’, ‘याई रे याई रे’ और ‘अरे रे अरे ये क्या हुआ’ सरीखे यादगार गीतों के आज भी लोग उनके फैन है.

Next Article

Exit mobile version