22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहिद-श्रद्धा का बर्फीला सफर कहा ”खुल कभी तो…”

जानेमाने अभिनेता शाहिद कपूर इनदिनों फिल्‍म ‘हैदर’ में अपने लुक को लेकर सुर्खियों में रहें है. फिल्‍म ‘हैदर’ के नए गाने ‘खुल कभी तो’ में शाहिद और श्रद्धा कपूर के बीच इंटीमेट सीन फिल्‍माया गया है. इस गाने में दोनों कलाकारों ने लिपलॉक किया है. जानेमाने संगीतकार गुलजार ने इस गाने भावपूर्ण रोमांस को दर्शाने […]

जानेमाने अभिनेता शाहिद कपूर इनदिनों फिल्‍म ‘हैदर’ में अपने लुक को लेकर सुर्खियों में रहें है. फिल्‍म ‘हैदर’ के नए गाने ‘खुल कभी तो’ में शाहिद और श्रद्धा कपूर के बीच इंटीमेट सीन फिल्‍माया गया है. इस गाने में दोनों कलाकारों ने लिपलॉक किया है.

जानेमाने संगीतकार गुलजार ने इस गाने भावपूर्ण रोमांस को दर्शाने की कोशिश की है. इस गाने को कश्‍मीर की हसीन वादियों में फिल्‍माया गया है. उन्‍होंने बंद दरवाजे के पीछे रोमांस को दिखाया है.

यह बहुत ही बेहतरीन गाना है जो लोगों के दिलों को छुएगा. गाने के बोल ऐसे है जो आपको अपनी तरफ एटरेक्‍ट करेंगे,’खुल कभी तो, खुल कभी कहीं, मैं असमान,तु मेरी आसमान, बूंद-बूंद बरसों मैं, पानी-पानी खेलूं-खेलूं और भी जाउं, गिले-गिले होठों को मै,चुमूं-चुमूं और कह जाउं.’

अर्जित सिंह की आवाज से संवरा यह गीत रोमांटिक है और शाहिद और श्रद्धा की जोडी भी इस गाने में खूब जमती है.

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘हैदर’ शेक्‍सपीयर के नाटक ‘हेमलेट’ पर आधारित हे. फिल्‍म में शाहिद कपूर ने एक ऐसे युवक का किरदार निभाया है जो अपने पिता के कातिल से बदला लेना चाहता है. फिल्‍म में शाहिद के अंकल का रोल केके मेनन ने निभाया है.

फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि शाहिद की मां का रोल अभिनेत्री तब्‍बू ने प्‍ले किया है. साथ ही इस फिल्‍म में रोमांटिक साइड को शाहिद और श्रद्धा ने निभाया है जो पर्दे पर लोगों को पसंद आएगी.

‘हैदर’ अपनी कहानी को लेकर 2 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें