शाहरुख के प्रेरणा श्रोत बने सल्लू भाई!

मुंबई: बॉलीवुड में हॉट दिखने के लिए अभिनेताओं में होड़ सी लग गई है. हर अभिनेता अपनी बॉडी दिखाने को बेताब है. यदि हम इंडस्ट्री के तीनों खान की बात करें तो अपने अपने शरीर के अनुसार उनकी बॉडी फबती है. कुछ दिन पहले ही किंग खान यानी शाहरुख खान ने शर्ट उतारकर अपने आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 11:41 AM

मुंबई: बॉलीवुड में हॉट दिखने के लिए अभिनेताओं में होड़ सी लग गई है. हर अभिनेता अपनी बॉडी दिखाने को बेताब है. यदि हम इंडस्ट्री के तीनों खान की बात करें तो अपने अपने शरीर के अनुसार उनकी बॉडी फबती है. कुछ दिन पहले ही किंग खान यानी शाहरुख खान ने शर्ट उतारकर अपने आठ पैक दिखाये जिसके बाद हर किसी के मन में यह जानने की इच्छा हुई कि आखिर शाहरुख ने कब अपने बॉडी को यह आकार दिया.

यदि आमिर के फैंस को याद है तो इसी प्रकार फिल्‍म गजनी के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने भी अपनी बॉडी को दमदार बनाया था. गजनी के बाद आमिर के फैंस उनकी बॉडी के दीवाने हो गये और खुद को उनकी तरह बनाने की युवाओं मे होड़ सी मच गई.लेकिन शायद लोगों को यह नहीं पता है कि इंडस्ट्री में बॉडी दिखाने की शुरुआत सलमान खान ने ही की है. 1998 में प्रदर्शित सलमान खान की फिल्‍म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में उन्होंने अपने बॉडी का प्रदर्शन किया.

इस फिल्‍म के बाद ही बॉलीवुड में बॉडी दिखाने की शुरुआत हुई. फिल्‍म के गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ के बीच में सलमान अपने शर्ट को उतार देते हैं. उनके ऐसा करते ही फैंस के मुंह से निकलता है मासा अल्ला क्या बॉडी है. इस फिल्‍म के बाद फैंस में भी जोश आया और वे सलमान की तरह बॉडी बनाने की सोचने लगे.

सलमान की इससे पहले की फिल्‍मों पर ध्‍यान दे तो वो काफी स्लीम बॉडी में नजर आये थे लेकिन प्यार किया तो डरना क्या में उनके लुक को फैंस ने इतना पसंद किया कि उन्होंने अब अपनी हर फिल्‍म में ज्यादा जिम करके शरीर को और हैवी बनाया. इसके बाद वे एक के बाद एक हिट फिल्‍म देते चले गये. उनके एक्शन और बॉडी के दीवाने आज तक उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करते हैं.

Next Article

Exit mobile version