मुंबई: जम्मू कश्मीर में बाढ पीडितों की मदद के लिए धन एकत्र करने के वास्ते फिल्म अभिनेता कुणाल कपूर ने एक एनजीओ के साथ साझेदारी की है.जम्मू कश्मीर बाढ के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और पिछले सप्ताह के मंगलवार से मानसून के कारण हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आई बाढ, भूस्खलन और घरों के ढहने की घटनाओं में लगभग 200 लोग मारे गये हैं.
‘रंग दे बसंती’ के 36 वर्षीय अभिनेता और केयर इंडिया ने धन एकत्र करने के लिए हाथ मिलाया है. इस धन का इस्तेमाल जम्मू कश्मीर में प्रभावित परिवारों और लोगों के बीच ‘सर्वाइवल किट’ वितरित करने के लिए किया जाएगा.
इस किट में बुनियादी सुविधाओं के तहत इस्तेमाल किये जाने वाले सामान जैसे तिरपाल, चटाई, स्वच्छता किट जिसमें साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश, सैनेटरी नैपकिन और कीटाणुनाशक साबुन और कंबल शामिल रहेगा.
कपूर ने ट्वीटर पर लोगों से योगदान करने की अपील करते हुये कहा कि,’कश्मीर की भयानक स्थिति में धन एकत्र करने में मदद करने के लिए मैनें एक एनजीओ के साथ गठजोड किया है. स्थिति आपकी कल्पना से ज्यादा खराब है. और लोगों को तत्काल मदद की जरुरत है. आप उनकी मदद कर सकते हैं.’
In association with an NGO, I have started a fundraiser to help raise money for the terrible situation in Kashmir!! http://t.co/Yw3jzvI2kn
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) September 9, 2014