रितुराज के ”अभी मुझ में कहीं” कहने से भावुक हो गई दीपिका
मुंबई:बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की आंखे टीवी रिएलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार के सेट पर छलक आई. खबरों की माने तो इस शो के एक प्रतिभागी ने उन्हें भवुक कर दिया. प्रतिभागी रितुराज ने सेट पर अपनी फिल्म का फाईंडिंग फैनी का प्रमोशन करने पहुंचीं दीपिका को काफी प्रभावित किया. रितुराज ने फिल्म […]
मुंबई:बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की आंखे टीवी रिएलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार के सेट पर छलक आई. खबरों की माने तो इस शो के एक प्रतिभागी ने उन्हें भवुक कर दिया. प्रतिभागी रितुराज ने सेट पर अपनी फिल्म का फाईंडिंग फैनी का प्रमोशन करने पहुंचीं दीपिका को काफी प्रभावित किया.
रितुराज ने फिल्म अग्निपथ का एक गाना गाया था. रितुराज की तारीफ करते हुए दीपिका ने कहा कि यह प्रस्तुति लंबे समय तक मुझे याद रहेगी. इसने मुझे काफी प्रभावित किया. उल्लेखनीय है कि होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म फाइंडिग फैनी में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, नसरूद्दीन शाह, पंकज कपूर, डिंपल कपाडिया ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है.
अंग्रेजी में बनी यह फिल्म 12 सितंबर को प्रदर्शित होगी. गौरतलब है कि शो इंडियाज रा स्टार को रैपर यो यो हनी सिंह होस्ट कर रहे हैं.