14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्‍वेता तंगी के कारण सैक्‍स रैकेट में शामिल थी- साक्षी तंवर

जानीमानी टीवी सीरियल अदाकारा साक्षीतंवर सैक्‍स रैकेट में गिरफ्तार हुई श्‍वेता बसु के बचाव में उतर गई है. ‘कहानी घर-घर की’ में श्‍वेता बसु की मां का रोल करने वाली साक्षी तंवर का कहना है कि श्‍वेता का नाम तो उजागर कर दिया गया और बडे बिजनेसमैनों का नाम लेने में चुप्‍पी साधे हुए है. […]

जानीमानी टीवी सीरियल अदाकारा साक्षीतंवर सैक्‍स रैकेट में गिरफ्तार हुई श्‍वेता बसु के बचाव में उतर गई है. ‘कहानी घर-घर की’ में श्‍वेता बसु की मां का रोल करने वाली साक्षी तंवर का कहना है कि श्‍वेता का नाम तो उजागर कर दिया गया और बडे बिजनेसमैनों का नाम लेने में चुप्‍पी साधे हुए है.

श्वेता की मां का रोल निभाने वालीं साक्षी तंवर ने नाराजगी जताई है और कहा है कि श्वेता ने गिरफ्तारी के बाद यह दावा किया था कि वेश्यावृत्ति में कई और अभिनेत्रियां भी शामिल हैं. साथ ही साक्षी ने यह भी सफाई दी थी कि पैसे की तंगी के कारण वह इस पेशे में आने को मजबूर हुईं.

एक अंग्रेजी दैनिक में लिखे लेख में साक्षी ने सवाल उठाया है कि आखिर उसके साथ पकड़े गए व्यापारियों के नाम और फोटो क्यों नहीं जाहिर किए गए? क्या श्वेता को इसलिए निशाना बनाया गया कि वह एक अभिनेत्री है?

उनका कहना है कि श्‍वेता के कमजोर होने का फायदा सब उठा रहें है. श्‍वेता के साथ कोई बडी हस्‍ती नहीं है इसलिए उनका नाम सामने कर दिया गया. ये गलत है.

उल्‍लेखनीय है कि श्वेता ने बाल कलाकार के रूप में फिल्‍म ‘मकड़ी’ में काम किया था. इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. टीवी धारावाहिक कहानी घर-घर की में भी उनकी भूमिका थी. पिछले हफ्ते श्वेता को हैदराबाद पुलिस ने बंजारा हिल्स स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया था.

श्‍वेता ने खुद यह कहा था कि वह अपने साथ जुडे कई लोगों के नामों का खुलासा करेगी. उनका कहना है कि ,’मैं अकेली नहीं हूं जो इस धंधे में शामिल हूं. मेरे अलावा और कई बडी हस्तियां है जो इस धंधे में शामिल है.

वेश्यावृत्ति के आरोप में तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद की सनसनीखेज गिरफ्तारी के बाद एक अन्य अभिनेत्री की भी सेक्स रैकेट में शामिल होने के आरोप गिरफ्तारी हुई है.तेलुगु फिल्मों की ही एक दूसरी अभिनेत्री दिव्‍या श्री को गुंटूर जिले के एक घर से पकड़ा गया. इन्‍होंने अपने फिल्‍मों से बहुत नाम कमाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें