23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…अब श्‍वेता बसु का हाथ थामा दीपिका पादुकोण ने

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादकोण पिछले दिनों गिरफ्तार हुई श्‍वेता बसु का साथ देने के लिए सामने आई है. दीपिका का कहना है कि,’क्‍यों इस बात को इतना तूल दिया जा रहा है. हमें उसकी मदद करनी चाहिए.’ उल्‍लेखनीय है कि श्वेता ने बाल कलाकार के रूप में फिल्‍म ‘मकड़ी’ में काम किया था. […]

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादकोण पिछले दिनों गिरफ्तार हुई श्‍वेता बसु का साथ देने के लिए सामने आई है. दीपिका का कहना है कि,’क्‍यों इस बात को इतना तूल दिया जा रहा है. हमें उसकी मदद करनी चाहिए.’

उल्‍लेखनीय है कि श्वेता ने बाल कलाकार के रूप में फिल्‍म ‘मकड़ी’ में काम किया था. इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. टीवी धारावाहिक कहानी घर-घर की में भी उनकी भूमिका थी. पिछले हफ्ते श्वेता को हैदराबाद पुलिस ने बंजारा हिल्स स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया था.

दीपिका ने इस घटना के बारे में कहा कि,’ श्‍वेता की अपनी खुद की निजी लाइफ है उसे जो अच्‍छा लगेगा वह करेंगी.

उन्‍होंने आगे कहा कि,’लोग उसे गलत ठहरा रहें है ये सरासर गलत है. हमें उसे और उसकी फैमिली को सपोर्ट करना चाहिए. वह सिर्फ अपने और अपने परिवार के पैसे इकट्ठा करने के लिए ऐसा किया. जो मेरी नजर में गलत नहीं है.’

इस मामले को लेकर दीपिका बेहद दुखी है. दीपिका ने कहा कि,’ क्‍यों सभी लोग इस बात को तूल दे रहें है. हमें उनका सपोर्ट कर श्‍वेता को इस दलदल से निकलने का रास्‍ता बताना चाहिए. हमें उसकी मदद के लिए कदम उठाना चाहिए.’

इससे पहले श्‍वेता की मदद के लिए टीवी सीरीयल कलाकार साक्षी तंवर सामने आई थी. उन्‍होंने भी कहा था कि,’ श्‍वेता का नाम तो उछाला जा रहा है लेकिन इस धंधे से जुडे उघोगपतियों का नाम सामने क्‍यों नहीं लाया जा रहा है.’

श्‍वेता ने खुद भी कहा था कि वह इस धंधे से जुडे बडे-बडे नामी-गिरामी लोगों का खुलासा कर सकती है. साक्षी का कहना है कि श्‍वेता पैसों की तंगी के कारण वह इस धंधे से जुडी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें