फिल्‍म का आईडिया बना सलमान और जॉन के बीच दरार का कारण!

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और जॉन अब्राहम में जबरदस्त भिडंत होने वाली है. इसका कारण एक फिल्म का आईडिया है. खबरों की माने तो दोनों अभिनेता रेसलिंग लीजेंड गामा पहलवान पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. दोनों ही अपनी अपनी फिल्‍म को प्रोड्यूज करेंगे. जहां एक ओर सलमान की फिल्‍म को पुनीत इस्सर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 3:16 PM

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और जॉन अब्राहम में जबरदस्त भिडंत होने वाली है. इसका कारण एक फिल्म का आईडिया है. खबरों की माने तो दोनों अभिनेता रेसलिंग लीजेंड गामा पहलवान पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. दोनों ही अपनी अपनी फिल्‍म को प्रोड्यूज करेंगे.

जहां एक ओर सलमान की फिल्‍म को पुनीत इस्सर डायरेक्ट करेंगे वहीं जॉन की फिल्‍म को परमीत शेट्टी का साथ मिलेगा. पुनीत इस्सर सलमान की फिल्म गर्व को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. दोनों की फिल्‍मों में डब्ल्यूडब्ल्‍यूएफ के स्टार दिख सकते हैं. इसके लिए उन्होंने जॉन सीना, ट्रिपल एच, कर्ट एंगल और गोल्डबर्ग से संपर्क साधा है.

सलमान की फिल्‍म में गामा के किरदार में उनके छोटे भाई सोहेल खान नजर आयेंगे. खबरों की माने तो सोहेल को पहलवान सुशील कुमार ट्रेनिंग दे रहे हैं. पहले सलमान ने गामा का किरदार खुद निभाने का सोचा था लेकिन अपने बॉडी के कारण उन्होंने इस रोल को अपने भाई सोहेल को दे दिया है. इस संबंध में पुनित ने कहा कि गामा के किरदार निभाने के लिए वजन अधिक चाहिए.

सोहेल नियमित जिम करते हैं अभी उनका वजन 91 किग्रा है. जब उनका वजन 99 किग्रा होगा तो वह फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंगे. संभवत: नवंबर से फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो जायेगी. फिल्म की शूटिंग मुंबई लंदन और पटियाला में की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version