शाहरूख-दीपिका की कैमेस्‍ट्री देख दर्शकों ने कहा ”मनवा लागे…”

मुंबई : फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया गाना ‘मनवा लागे’ लोगों का काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को दो दिनों के अंदर ही करीब 28 लाख लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं. वहीं फिल्‍म के पहले गानों को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 3:40 PM

मुंबई : फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया गाना ‘मनवा लागे’ लोगों का काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को दो दिनों के अंदर ही करीब 28 लाख लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं. वहीं फिल्‍म के पहले गानों को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह गाना 2 सितंबर को रिलीज किया गया था. जिसे अबतक यानी दस दिनों में 14 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

‘मनवा लागे’ फराह खान की आगामी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का रिलीज होने वाला दूसरा गाना है. इस गाने को विशाल शेखर ने संगीतबद्ध किया है. मंगलवार को इस गाने के रिलीज होने के बाद यूट्यूब पर इसे बीस लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.इरशाद कामिल द्वारा लिखे इस रुमानी गाने को अरजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है. शाहरुख और दीपिका के अलावा अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह जैसे कलाकार भी इस गाने में नजर आ रहे हैं.

फराह ने एक बयान में कहा कि ‘‘मैं खूश हूं, इस गाने को हमने दो साल पहले रिकॉर्ड किया था. अरजीत उस समय उतना मशहूर नहीं थे. विशाल-शेखर, इरशाद कामिल ने शानदार काम किया है और मैं खुश हूं कि लोग भी इस गाने को पसंद कर रहे हैं.’’

Next Article

Exit mobile version