आजकल की फिल्मों से अलग है ”फाइंडिंग फैनी”

मुंबई: विवादों के बीच आज फिल्म ‘फाइंडिंग फैनी’ रिलीज हो चुकी है. निर्देशक होमी अदजानिया की इस फिल्‍म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर के साथ नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर डिंपल कपाड़िया दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं. ‘फाइंडिंग फैनी’ गोवा के पोकोलिम गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 4:35 PM

मुंबई: विवादों के बीच आज फिल्म ‘फाइंडिंग फैनी’ रिलीज हो चुकी है. निर्देशक होमी अदजानिया की इस फिल्‍म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर के साथ नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर डिंपल कपाड़िया दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं.

‘फाइंडिंग फैनी’ गोवा के पोकोलिम गांव के इर्द गिर्द घूमते नजर आ रही है. इस गांव में फर्डी, डॉन पेड्रो, एंजी, रोज़ी और सैवियो रहते हैं जिन्हें किसी से कोई मतलब नहीं होता है. ये लोग अपना समय फिजूल की बातों में व्यतीत करते हैं.

फिल्म के पांचों प्रमुख किरदार भी सुस्त ज़िन्दगी जी रहे हैं, लेकिन तभी पोस्टमैन फर्डी, यानि नसीरुद्दीन शाह को एक खत मिलता है, जो उन्होंने 46 साल पहले अपने प्यार फैनी को लिखा था, लेकिन वह गंतव्य तक नहीं पहुंच पाया था. फर्डी की दोस्त एंजी, यानि दीपिका पादुकोण बीड़ा उठाती है, फर्डी के साथ मिलकर फैनी को ढूंढने का. दीपिका पादुकोण फिल्म में एक विधवा का किरदार निभा रही हैं, जिनके पति, यानि मेहमान भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह शादी वाले दिन ही मर जाते हैं.

इसके बाद फैनी की तलाश में फर्डी और एंजी के साथ जुड़ते हैं, डॉन पेड्रो, यानि पंकज कपूर, जिन्होंने एक ऐसे पेंटर का किरदार निभाया है, जो रोज़ी, यानि डिंपल कपाड़िया को बहुत चाहता है. इस तरह फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है. फिल्म आजकल की अन्य फिल्मों से काफी अलग है. मिला जुलाकर फिल्‍म दर्शकों को अच्छा लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version