मुंबई:सेक्स रैकेट में पकड़ी गई अभिनेत्री श्वेता बासु प्रसाद के बचाव में डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण उतर गईं है. दीपिका का मानना है कि यदि श्वेता के पास परिवार को सपोर्ट करने के लिए कोई काम नहीं बचा था तो इसमें कोई गलत नहीं है.
गौरतलब है कि दीपिका से पहले अभिनेत्री साक्षी तंवर भी श्वेता का समर्थन कर चुकीं हैं. दीपिका ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह बहुत ही अनुचित है. हम उसकी मदद क्यों नहीं कर रहे हैं. हम इस मामले को स्कैंडल क्यों बना रहे हैं. हम उन लोगों के बारे में बात क्यों नहीं करते, जिन लोगों ने श्वेता को ऐसा काम करने के लिए बाध्य किया. मुझे लगता है, हमें मिलकर उसका सपोर्ट करना चाहिए.’
उल्लेखनीय है कि श्वेता को सेक्स स्कैंडल के आरोप में हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. श्वेता ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि उसने आर्थिक तंगी की वजह से जिस्मफरोशी के धंधा चुना. श्वेता को फिल्म ‘मकड़ी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.