दीपिका पादुकोण एक अंग्रेजी अखबार के ट्विटर पोस्ट पर भडक गई हैं और उसे करारा जवाब भी दिया है. दरअसल एक अंग्रेजी अखबार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दीपिका का एकवीडियोऔर उसके साथ के ट्विट पोस्ट किया था. वीडियो में दीपिका के क्लीवेज नजर आ रहे थे. ट्विट में लिखा गया था ‘ओ माई गॉड! […]
दीपिका पादुकोण एक अंग्रेजी अखबार के ट्विटर पोस्ट पर भडक गई हैं और उसे करारा जवाब भी दिया है. दरअसल एक अंग्रेजी अखबार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दीपिका का एकवीडियोऔर उसके साथ के ट्विट पोस्ट किया था. वीडियो में दीपिका के क्लीवेज नजर आ रहे थे. ट्विट में लिखा गया था ‘ओ माई गॉड! दीपिका पादुकोण क्लीवेज शो’. अखबार के इसी ट्विट पर बॉलीवुड की डिंपल गर्ल बहुत जोर से भडक गयीं.
दीपिका ने भी ट्विट करके इस अखबार को करारा जवाब देते हुए कहा ‘हां, मैं एक औरत हूं. मेरे पास स्तन है, क्लीवेज है आपको कोई दिक्कत?’ दीपिका ने अपने अगले पोस्ट में लिखा कि ‘अगर आपको महिलाओं की इज्जत करना नहीं आता तो तो आप महिला सशक्तीकरण की बात ना करें.’
https://twitter.com/deepikapadukone/status/511070655442219008
https://twitter.com/deepikapadukone/status/511070915170271233
दीपिका के इस जवाब के बाद से पूरा बॉलीवुड उनके साथ खडा दिख रहा है. इसपर उनके लवर रणबीर सिंह, हर्षा भोगले, निमरत कौर और निर्देशक सुजीत सरकार उनका साथ देते दिख रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करके दीपिका का समर्थन किया है.
इस मामले में अंग्रेजी अखबार ने दीपिका को जवाब देते हुए ट्विट किया कि ‘ दीपिका हम तो आपकी तारीफ कर रहे हैं. आप बहुत खूबसूरत हैं और हम चाहते हैं कि यह सबको पता चले.’
दीपिका के इस रिप्लाई के बाद से ट्विटर पर ‘आई स्टैंड विद दीपिका पादुकोण’ हैस्टैग ट्रेंड करने लगा है. जिसमें कई हस्तियों ने मिलकर उनका जमकर समर्थन किया है.
Appalled….shocked and disgusted at the level of disrespect shown..Deepika or any women in the world cannot and should not stand for this!!
https://twitter.com/karanjohar/status/511181115986419712
https://twitter.com/homiadajania/status/511091620372955137