बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक प्रकाश झा ने अपनी अगली फिल्म की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी आने वाली फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नहीं बल्कि वर्तमान में पुलिस और समाज के बीच के रिश्तों पर आधारित होगी. हलांकि उन्होंने इसी विषय पर साल 2003 में ‘गंगाजल’ बनाई थी.
सामाजिक मुद्दों का चित्रण अपनी फिल्मों के माध्यम से करने वाले प्रकाश झा ने यह बात एक पत्रकार द्वारा पूछे गये सवाल पर की. उन्होंने बताया उनकी इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरु होगी.
वाशिंगटन डीसी में दक्षिण एशियाई फिल्म उत्सव के दौरान आयोजित एक गोष्ठी में शिरकत कर रहे झा ने बताया ‘मैंने अभी तक अपनी फिल्म का नाम तय नहीं किया है. यह फिल्म समाज और पुलिस के रिश्तों पर आधारित होगी.
झा ने इस फिल्म की कहानी खुद ही लिखी है.हालांकि उन्होंने अपनी अगली फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के नाम नहीं बताए.
श्रोताओं में से एक के प्रश्न का उत्तर देते हुए झा ने कहा कि वह मौजूदा भारतीय प्रधानमंत्री पर कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी पर फिल्म नहीं बना रहा हूं’. उनकी कहानी की परतें अभी खुलनी बाकी हैं. देखते हैं ये क्या रुप लेती है