‘‘पति परमेश्वर’’ में दिखेंगे 24 कुत्ते

कोलकाता : कैमरा उनके उपर घूमता है और वे 24 के 24 विभिन्न अंदाज में अपनी भूमिका अदा करना शुरु कर देते हैं. ये कोई खूबसूरत मॉडल नहीं बल्कि एक बंगाली फिल्म की शूटिंग कर रहे 24 कुत्तों का झुंड हैं. इस फिल्म की निर्देशिका जयश्री भट्टाचार्य ने कहा, ऐसा पहली बार है जब इतने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 8:29 AM

कोलकाता : कैमरा उनके उपर घूमता है और वे 24 के 24 विभिन्न अंदाज में अपनी भूमिका अदा करना शुरु कर देते हैं. ये कोई खूबसूरत मॉडल नहीं बल्कि एक बंगाली फिल्म की शूटिंग कर रहे 24 कुत्तों का झुंड हैं.

इस फिल्म की निर्देशिका जयश्री भट्टाचार्य ने कहा, ऐसा पहली बार है जब इतने सारे कुत्ते एक बंगाली फिल्म ‘‘पति परमेश्वर’’ के लिए अभिनय कर रहे हैं.’’ निर्देशिका का कहना है कि उनकी फिल्म टॉलीवुड फिल्म ‘डॉबरमैन गैंग’’ से प्रभावित नहीं है बल्कि 80 के दशक की फिल्मों जैसी एक कॉमेडी फिल्म है.

भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हमने स्पिट्ज से लेकर ग्रेट डेन और डॉबरमैन से लेकर जर्मन शेफर्ड तक के विभिन्न नस्लों के 80 कुत्तों का ऑडिशन लिया था जिसमें से हमने 24 को चुना. ये सभी कुत्ते फिल्म ‘‘पति परमेश्वर’’ की कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. ये सभी फिल्म के उस दृश्य में नजर आएंगे जिसमें रितुपर्णा सेनगुप्ता और रजताभा दत्ता अपने परिवार के कुत्ते प्लूटो को लेकर झगडा करते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version