छोटे पर्दे में छुपी है बडी सफलता-रहमान

जानेमाने ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने छोटे पर्दे को बडी सफलता का राज बताया है. रहमान टेलीविजन धारावाहिक ‘वन्डर बैलून’ (198०) में अभिनय कर चुके हैं. वह अब एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर हैं. खास बात यह है कि इस बार वे फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवरिकर के धारावाहिक ‘एवरेस्ट’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 2:39 PM

जानेमाने ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने छोटे पर्दे को बडी सफलता का राज बताया है. रहमान टेलीविजन धारावाहिक ‘वन्डर बैलून’ (198०) में अभिनय कर चुके हैं. वह अब एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर हैं.

खास बात यह है कि इस बार वे फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवरिकर के धारावाहिक ‘एवरेस्ट’ के संगीतकार के रूप में नजर आएंगे. रहमान का कहना है कि पिछले 34 वर्षों में छोटा पर्दा बहुत बड़ा माध्यम बन गया है.

वहीं ‘एवरेस्ट’ के प्रोमो और पोस्टर लांच के मौके पर रहमान ने कहा, ‘मैंने ‘वन्डर बैलून’ से शुरुआत की थी. देखा जाए तो तब से लेकर अब तक छोटा पर्दा बहुत बदल गया है. यह बहुत बड़ा हो गया है छोआ पर्दा लगातार लोगों के बीच प्रिय होता जा रहा है.’’

पूर्व में रहमान गोवरिकर की फिल्म ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’ और ‘स्वदेश’ में संगीत दे चुके हैं. रहमान का कहना है कि, ‘‘आशुतोष ने मुझे अपनी फिल्मों में बहुत सारे अच्छे गीत दिए. मेरे लिए आशुतोष और स्टार प्लस के साथ शुरुआत करना बहुत बढ़िया है. मुझे खुशी हो रही है.’’

Next Article

Exit mobile version