मोहनजोदडो के लिए रितिक जरूरी, इसलिए किया 3 साल का इंतजार-गोवारिकर
मुम्बई: अपने अगले प्रोजेक्ट ‘मोहनजोदडो’ को लेकर फिर रितिक रौशन को साथ लेने वाले मशहूर फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर का कहना है कि सुपरस्टार ने इस फिल्म के लिए हामी भरने में तीन साल लिए. ‘मोहनजोदडो’ सिंधु घाटी सभ्यता के दौरान की पृष्ठभूमि में एक प्रेमगाथा है. डिजनी और गोवारिकर मिलकर इसका निर्माण कर रहे हैं. […]
मुम्बई: अपने अगले प्रोजेक्ट ‘मोहनजोदडो’ को लेकर फिर रितिक रौशन को साथ लेने वाले मशहूर फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर का कहना है कि सुपरस्टार ने इस फिल्म के लिए हामी भरने में तीन साल लिए.
‘मोहनजोदडो’ सिंधु घाटी सभ्यता के दौरान की पृष्ठभूमि में एक प्रेमगाथा है. डिजनी और गोवारिकर मिलकर इसका निर्माण कर रहे हैं. गोवारिकर इसका निर्देशन भी कर रहे हैं.
गोवारिकर ने कहा,’यह व्यक्ति की पसंद, उसकी रुचि और किसी चीज में दिलचस्पी बनाये रखने एवं उसपर आगे बढते रहने की क्षमता है. मेरे लिए ‘लगान’ आमिर खान के बगैर कभी नहीं बन सकती थी और इसी तरह रितिक के बिना ‘जोधा अकबर’ भी नहीं बन सकती थी’
उन्होंने यहां एक मुलाकात में कहा,’मोहन भार्गव की ‘स्वदेश’ का किरदार शाहरुख खान के बगैर नहीं संभव होता. इसलिए मेरे लिए यह स्वभाविक था कि मैंने रितिक से समय लेने के लिए तीन साल तक इंतजार किया.
फिलहाल रितिक आगामी फिल्म ‘बैंग-बैंग’ को लेकर व्यस्त है. उनके साथ फिल्म में कैटरीना कैफ है.