बॉलीवुड के ‘मकडी’ फिल्म से दर्शकों का फैन बनाने वाली अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद के वेश्यावृत्ति में शामिल होने की बात सामने आए अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ कि अब मॉडल्स और टेलीविजन की दुनिया में काम करने वाली कलाकारों के एक सैक्स रैकेट को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि पुलिस ने यह छापा शनिवार को मानव तस्करी निरोधी शाखा के साथ मिलकर मुंबई के मीरा रोड पर मारा था. इस दौरान पुलिस ने तीन महिला एजेंटों को गिरफ्तार किया है जो अमीर ग्राहकों को लुभाने वाला एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाती थी.
उल्लेखनीय है कि ये महिला एजेंट ग्राहकों को लुभाने के लिए मॉडल्स और टेलीविजन की दुनिया में काम करने वाली कलाकारों को पेश करने का दावा करती थीं. इतना ही नहीं इन महिला एजेंट द्वारा जूनियर कलाकारों को बॉलीवुड में सप्लाई करने की बात भी सामने आई है. लेकिन इन्होंने खुलकर किसी का भी नाम नहीं बताया है.
आपको बात दें कि पुलिस ने एजेंटों के पास से कंडोम के पैकेट और 3000 रूपए भी बरामद किए है. आरोपियों में से एक की पहचान भयंदर की रहने वाली यासमीन शेख और नयगांव की रहने वाली प्रज्ञा सावे के रूप में हुई है. वहीं एक एजेंट की पहचान मीरा रोड पर रहने वाली रूबीना शेख के रूप में हुई है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आठ जूनियर महिला कलाकारों को भी हिरासत में लिया है. इन सभी के इस रैकेट से जुडी होने की खबरें सामने आ रही है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जूनियर आर्टिस्ट की उम्र 20-26 साल है. ये आर्टिस्ट ग्राहकों से एक दिन के लिए 20 से 50 हजार रूपए लेती थी. अभी तक इन्होंने और किसी बडे आदमी का नाम नहीं उजागर किया गया.
श्वेता बसु ने कुछ दिन पहले एक बयान में कहा था कि वो उन सभी लोगों के नामों का खुलासा करेगी जो इस रैकेट में उसके साथ जुडे है. श्वेता ने इस धंधे से जुडने का कारण पैसों की कमी बताया था.