मुंबई: फिल्म महोत्सव को अपने आगामी 16वें प्रोग्राम को कराने के लिए धन जुटाने में दिक्कत हो रही है. इसके लिए महानायक अमिताभ बच्चन सामने आये है. उन्होंने लोगों से इसमें मदद करने का आग्रह किया है.
वहीं आमिर खान, हंसल मेहता और अनुपमा चोपड़ा सरीखी हस्तियों ने मुंबई अकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज (एमएएमआई) द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले इस फिल्मोत्सव को समर्थन दिया है.
अपनी बातों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए अमिताभ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है कि,’मुंबई के फिल्मोत्सव एमएएमआई को मदद की जरूरत है. यह एक समृद्ध उत्सव है, जो सिनेमा जगत में सर्वश्रेष्ठ को प्रोत्साहित करता है. कृपा मदद करें.’
पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है लेकिन खांसी की समस्या अभी भी बनी हुयी है जो उन्हें परेशान कर रही है.
71 वर्षीय अभिनेता ने शुभकामनाएं देने के लिए अपने प्रशंसकों का धन्यवाद दिया.उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा,”मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए आप सभी को धन्यवाद.. धीरे धीरे इसमें सुधार हो रहा है.. खांसी बनी हुयी है जो मुझे रिकॉर्डिंग के वक्त परेशान कर रही है, लेकिन इसका उपाय किया जा रहा है.. कई सारे घरेलू उपचार का सुझाव देने के लिए और इतनी चिंता करने के लिए आप सभी को प्यार..”