फिल्म क्षेत्र में सहयोग के लिए नवंबर में बैठक करेगा भारत-चीन का संयुक्त कार्यसमूह
नयी दिल्ली:भारत और चीन ने आज इस बात पर सहमति जताई कि फिल्म क्षेत्र से जुडा उनका संयुक्त कार्य समूह गोवा में इस साल भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (आईएफएफआई) से इतर बैठक करेगा. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा कि प्रस्तावित बैठक में दोनों देशों के प्रतिनिधि फिल्म क्षेत्र में विशेष परियोजनाओं […]
नयी दिल्ली:भारत और चीन ने आज इस बात पर सहमति जताई कि फिल्म क्षेत्र से जुडा उनका संयुक्त कार्य समूह गोवा में इस साल भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (आईएफएफआई) से इतर बैठक करेगा. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा कि प्रस्तावित बैठक में दोनों देशों के प्रतिनिधि फिल्म क्षेत्र में विशेष परियोजनाओं के संदर्भ में सहयोग के प्रयास के तहत बातचीत करेंगे.
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और चीन के प्रेस, प्रकाशन, रेडियो, फिल्म और टीवी प्रशासन के राज्यमंत्री काई फुकाओ की आज यहां मुलाकात के बाद फैसला लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्र के तहत आज हुए दृश्य-श्रव्य सहनिर्माण करार के मद्देनजर एक संस्थागत रुपरेखा में काम करने पर भी रजामंदी हुई.