15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेत्रियां भी सम्मान की हकदार : दीपिका

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपना गुस्‍सा जाहिर करते हुए फेसबुक पर लिखा है कि,’सुर्खियां बटारेने के लिए इस तरह की खबर लगाई गई थी. रीयल लाइफ और रील की लाइफ दोनों में अंतर है. अपने प्राफेशन में मैं कम कपडे पहनूं या ज्‍यादा इससे किसी को कोई फर्क नहीं पडना चाहिए क्‍योंकि […]

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपना गुस्‍सा जाहिर करते हुए फेसबुक पर लिखा है कि,’सुर्खियां बटारेने के लिए इस तरह की खबर लगाई गई थी. रीयल लाइफ और रील की लाइफ दोनों में अंतर है. अपने प्राफेशन में मैं कम कपडे पहनूं या ज्‍यादा इससे किसी को कोई फर्क नहीं पडना चाहिए क्‍योंकि यह मेरा काम है’.

दीपिका ने लिखा है कि महिलाओं की इज्‍जत करनी चाहिए. मेरा जो काम है वह मंझे करना पडेगा और उसमें सुर्खियां बनाना गलत है. कैमरे के सामने हम जो करते है उसे रीयल लाइफ से कनेक्‍ट नहीं करना चाहिए. दोनों ही जिंदगियों में बहुत ज्‍यादा अंतर है.

आपकों बता दें कि दीपिका एक अंग्रेजी अखबार के ट्विटर पोस्‍ट पर भडक गई थी.उसे उन्‍होंने करारा जवाब भी दिया था. दरअसल एक अंग्रेजी अखबार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दीपिका का एक वीडियो और उसके साथ के ट्विट पोस्‍ट किया था. वीडियो में दीपिका के क्‍लीवेज नजर आ रहे थे. ट्विट में लि‍खा गया था ‘ओ माई गॉड! दीपिका पादुकोण क्‍लीवेज शो’. अखबार के इसी ट्विट पर बॉलीवुड की डिंपल गर्ल बहुत जोर से भडक गयीं.

दीपिका का कहना है कि हम सब भारत में हमारे समाज के कुछ वर्गों में असमानता, बलात्कार, डर और दर्द से रहित एक खुशहाल दुनिया की ओर बढ़ने के क्रम में सोचने के तरीके में बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं. महिलाओं के हित के बारे में सोच रहें है.

दीपिका ने भी ट्विट करके इस अखबार को करारा जवाब देते हुए कहा ‘हां, मैं एक औरत हूं. मेरे पास स्‍तन है, क्‍लीवेज है आपको कोई दिक्‍कत?’ दीपिका ने अपने अगले पोस्‍ट में लिखा कि ‘अगर आपको महिलाओं की इज्‍जत करना नहीं आता तो तो आप महिला सशक्‍तीकरण की बात ना करें.’

दीपिका के इस लेख पर कई बॉलीवुड कलाकारों ने उनका समर्थन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें