चेन्नई: मेंडोलिन वादन को नई उंचाइयों पर ले जाने वाले उप्पलपु श्रीनिवास का आज चेन्नई के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया.’मेंडोलिन श्रीनिवास’ के नाम से प्रसिद्ध श्रीनिवास दक्षिण भारतीय कर्नाटक शैली के एक प्रसिद्ध मेंडोलिन वादक हैं.
उनका लंबे समय से यकृत से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा था.अपोलो अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया,’उन्हें सुबह 10 बजे मृत घोषित कर दिया गया.’
श्रीनिवास इलैक्ट्रॉनिक मैंडोलिन बजाया करते थे। उन्होंने कई वैश्विक कलाकारों के साथ संगत की है जिसमें जॉन मैकलाफलिन और माइकल नीमैन भी शामिल हैं.
श्रीनिवास को 1998 में पद्मश्री और 2010 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था.वे सत्य सांई बाबा के अनुयायी थे और कई अवसरों पर उन्होंने उनके सामने प्रस्तुति भी दी.कई दिग्गज कलाकारों ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है.
संगीतकार ए. आर. रहमान ने कहा,’यह सुनकर कि कर्नाटक संगीत के चमकते सितारे मेंडोलिन श्रीनिवास जी अब नहीं रहे, मैं भावनात्मक रुप से हिल गया हूं. अल्लाह उन्हें अगली दुनिया में खुशी बख्शे.’