शाहरुख ने कहा, ”गॉट टैलेंट वर्ल्ड स्टेज लाइव” एक लाईव शो है

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान ‘गॉट टैलेंट वर्ल्ड स्टेज लाइव’ के मेजबान होंगे. यह पहला शो है जिसका प्रीमियर भारत में हो रहा है. शाहरुख ने इस शो पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह एक लाइव शो है और वह इसकी वैसे ही मेजबानी करेंगे, जैसे एक फिल्मफेयर अवार्ड समारोह की करते हैं. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2014 9:50 AM

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान ‘गॉट टैलेंट वर्ल्ड स्टेज लाइव’ के मेजबान होंगे. यह पहला शो है जिसका प्रीमियर भारत में हो रहा है. शाहरुख ने इस शो पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह एक लाइव शो है और वह इसकी वैसे ही मेजबानी करेंगे, जैसे एक फिल्मफेयर अवार्ड समारोह की करते हैं.

यह छह दिसंबर को मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित होगा, जिसमें 10 भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाएं प्रस्तुति देंगी. यह कलर्स पर प्रसारित होगा. शाहरुख ने ‘स्लैम द टूर’ पर निकलने से पहले बताया कि वे एक लाइव शो कर रहे हैं और मुझे यह पसंद है.

आपको एक मंच मिलता है, जहां अलग-अलग प्रतिभा वाले लोगों को दिखा सकते हैं. मैं कुछ घंटों के लिए इसकी मेजबानी कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि यह कोई टेलीविजन शो नहीं है. जैसा कि लोगों को लग रहा है. छोटे पर्दे से बॉलीवुड में कदम रखने वाले शाहरुख अपने हर शो को खूब इंज्वाय करते हैं. हाल ही के दिनों में उन्होंने कोलकाता में लाईव शो के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी को गोद में उठा लिया था जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी.

शाहरुख ने 80 के दशक में छोटे पर्दे से शुरुआत की. उनका धारावाहिक सर्कस और फौजी लोगों को काफी पसंद भी आया. उनका पहली फिल्‍म के रुप में दिल आशना है मिली लेकिन यह दीवाना के बाद रिलीज हुई. बहुत कम ही लोगों को पता है कि उनकी पहली फिल्‍म ‘दिल आशना है’ है. फिल्‍म दीवाना की सफलता के बाद शाहरुख ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सफल फिल्में दी.

फिलहाल वे अपनी आने वाली फिल्म हैपी न्यू इयर के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्‍म दीवाली में रिलीज की जायेगी. फिल्‍म में उन्होंने चार्ली कर किरदार निभाया है. फिल्‍म में उनके साथ अभिषेक बच्चन दीपिका पादुकोण सोनू सूद बोमन ईरानी जैसे कलाकार नजर आयेंगे. फिल्‍म का दो गाना रिलीज किया जा चुका है जिसमें से मनवा लागे लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version