मुंबई: इमरान हाशमी और कंगना रनाउत स्टारर फिल्म ‘अंगुली’ 28 नवंबर को रिलीज की जायेगी. इस फिल्म में दोनों रोमांस करते नजर आने वाले हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में संजय दत्त और रणदीप हुड्डा भी नजर आयेंगे. करण जौहर की इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी दिनों से कर रहे हैं.
फिल्म में कंगना के अलावा नेहा धूपिया भी नजर आने वाली हैं. फिल्म के डॉरेक्टर रेनसील डीसिल्वा ने कहा कि यह फिल्म फ्रेंडशीप पर बनाई गई है. फिल्म में दिखाया गया है कि यदि दोस्तों का गैंग अपने न्याय के लिए लड़ता है तो क्या होता है. करण की इस फिल्म में इमरान कुछ अलग रूप रंग में नजर आने वाले हैं.
जहां एक ओर कंगना की फिल्में हिट हो रही हैं वहीं इमरान की फिल्में एक के बाद एक फलॉप होती जा रही है. इमरान अपनी फिल्म राजा नटवरलाला में अपने पुराने अंदाज में नजर आये लेकिन उन्हें एक बार फिर दर्शकों ने नकार दिया. इससे पहले उनकी दो फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं.
अब ऐसे में देखना है कि कंगना का साथ उनकी डूबती नैया को कैसे पार लगा पाता है. करण ने इस फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि धरमा प्रोडक्शन की इमरान के साथ यह पहल फिल्म है. फिल्म के लिए डी शिल्वा ने काफी मेहनत की है.