22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी महिला की एक छोटी सी कहानी है ”लायर्स डाइस”-गीतांजली थापा

Liars Dice Hindi Film Poster" by May be found at the following website: http://www.impawards.com/intl/india/2014/liars_dice.html. Licensed under Fair use via Wikipedia. नई दिल्ली: आगामी आस्कर अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में भारत की हिन्दी फिल्म ‘लायर्स डाइस’ आधिकारिक प्रविष्टि के रुप में चुनी गई है. फिल्‍म में मुख्‍य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री गीतांजली […]

Liars Dice Hindi Film Poster" by May be found at the following website: http://www.impawards.com/intl/india/2014/liars_dice.html. Licensed under Fair use via Wikipedia.

नई दिल्ली: आगामी आस्कर अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में भारत की हिन्दी फिल्म ‘लायर्स डाइस’ आधिकारिक प्रविष्टि के रुप में चुनी गई है. फिल्‍म में मुख्‍य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री गीतांजली थापा को कहना है कि,’ यह छोटी सी फिल्‍म . मुझे विश्‍वास नहीं होता कि ये ऑस्‍कर के लिए चुनी गई है. मुझे बहुत खुशी है.’यह फिल्म एक आदिवासी महिला की अपने लापता पति की तलाश से जुडी जद्दोजहद की कहानी बयां करती है.

फिल्म फेडेरेशन आफ इंडिया की महासचिव सुपर्णा सेन ने प्रेट्र से बताया कि गीतू मोहनदास निर्देशित और गीतांजलि थापा एवं नवाजुद्दीन सिद्दिकी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘लायर्स डाइस’ ने आस्कर अकादमी पुरस्कार 2015 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि का दर्जा हासिल करने के लिए 29 अन्य फिल्मों को परास्त किया.

सेन ने बताया कि फिल्म फेडेरेशन आफ इंडिया को इस बार रिकार्ड 30 आवेदन प्राप्त हुए. एफएफआई हर साल भारत से आस्कर के लिए भारतीय प्रविष्टि को मनोनीत करती है.

लायर्स डाइस की कहानी भारत तिब्बत सीमा के पास के एक गांव के इर्द गिर्द घूमती है और एक युवा आदिवासी महिला की कहानी बयां करती है जिसका पति कई महीने पहले काम करने के लिए दिल्ली जाने के बाद वापस नहीं लौटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें