महादकर की फिल्म ‘3 एएम’ से खुश हैं अनिंदिता
बॉलीवुड अभिनेत्री अनिंदिता नायर का सिनेमा में आगाज वैसे तो निर्देशक विशाल महादकर की फिल्म ‘ब्लड मनी’ से होना था, लेकिन वह खुश हैं कि अपनी नयी फिल्म ‘3 एएम : द ऑवर ऑफ द डेड’ में उन्हें महादकर के साथ काम करने का मौका आखिरकार मिल ही गया. अनिंदिता ने अपने बॉलीवुड कैरियर की […]
बॉलीवुड अभिनेत्री अनिंदिता नायर का सिनेमा में आगाज वैसे तो निर्देशक विशाल महादकर की फिल्म ‘ब्लड मनी’ से होना था, लेकिन वह खुश हैं कि अपनी नयी फिल्म ‘3 एएम : द ऑवर ऑफ द डेड’ में उन्हें महादकर के साथ काम करने का मौका आखिरकार मिल ही गया.
अनिंदिता ने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरु आत वीर दास अभिनीत फिल्म ‘अमित साहनी की लिस्ट’ से की थी. अब किस्मत ने उन्हें एक बार फिर महादकर के साथ काम करने का मौका दिया है, जो पिछली बार किसी वजह से रह गया था. अनिंदिता ने कहा, ‘मैं विशाल के साथ काम करने को लेकर उत्साहित थी.
वह एक महान निर्देशक हैं और जानते हैं कि अपने कलाकारों से सर्वश्रेष्ठ अभिनय कैसे करवाना है. हालांकि, हम ‘ब्लड मनी’ में साथ काम नहीं कर पाये. मैं उनकी ‘3 एएम’ का हिस्सा बन कर खुश हूं.’ अनिंदिता से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि महादकर ‘ब्लड मनी’ में अनिंदिता को मुख्य भूमिका देने के इच्छुक थे, लेकिन चूंकि अभिनेत्री अमृता पुरी उस भूमिका के लिए ज्यादा उपयुक्त थीं, इसलिए अनिंदिता उस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पायीं थीं.