आम लोग ही होते हैं सेलिब्रेटी : अमिताभ बच्चन
मुंबई: सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ (केबीसी) में भाग लेने आयी एक महिला प्रतिभागी से 71 वर्षीय अमिताभ ने कहा ‘मशहूर हस्तियों कोई विशेष इंसान नहीं होते वे भी आम लागों की ही तरह होते हैं.’ मशहूर हस्तियों को बेहद खास समझने वाली इस महिला ने कहा कि […]
मुंबई: सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ (केबीसी) में भाग लेने आयी एक महिला प्रतिभागी से 71 वर्षीय अमिताभ ने कहा ‘मशहूर हस्तियों कोई विशेष इंसान नहीं होते वे भी आम लागों की ही तरह होते हैं.’
मशहूर हस्तियों को बेहद खास समझने वाली इस महिला ने कहा कि वो सोंचती थी कि सेलिब्रिटी आम इंसान के रोजमर्रा के काम भला कैसे कर पाते होंगे. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उससे कहा कि उनके जैसी मशहूर हस्तियां कोई विशेष इंसान नहीं होतीं और न ही उनकी जरुरतें विशेष होती हैं बल्कि वे भी एक आम आदमी की तरह ही सामान्य जिंदगी जीते हैं.
हाल ही में इसकी जानकारी अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर देते हुए लिखा कि ‘आज शाम को केबीसी के सेट पर एक प्रतिभागी से इस बारे में मामूली नोंकझोंक हो गई. उनका मानना था कि मशहूर हस्तियां आम लोगों की तरह कैसे रह सकती हैं, कैसे किराना की दुकान पर जाकर वे रोजमर्रा का सामान ला सकती हैं ? उनका मानना था कि सेलिब्रिटी विशेष जरुरतों और गुणों वाले अलग तरह के इंसान होते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘बहरहाल, मेरा जवाब है कि ऐसे लोग आम इंसान ही होते हैं और उनकी भी आम जरुरतें और इच्छाएं होती हैं