…अब दीपिका मामले में ”TOI” को जवाब दिया ”THE HINDU” ने
बॉलीवुड की जानीमानी हॉट अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों टाइम्स ऑफ इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर लगे अपने एक वीडियो को लेकर चर्चे में है. दीपिका ने गुस्सा जताया था क्योंकि उस वीडियो के नीचे लिखा था, "ओह माय गॉड ! दीपिका पादुकोण क्लीवेज शो!’. इस बारे में ‘द हिंदू’ अखबार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को […]
बॉलीवुड की जानीमानी हॉट अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों टाइम्स ऑफ इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर लगे अपने एक वीडियो को लेकर चर्चे में है. दीपिका ने गुस्सा जताया था क्योंकि उस वीडियो के नीचे लिखा था, "ओह माय गॉड ! दीपिका पादुकोण क्लीवेज शो!’. इस बारे में ‘द हिंदू’ अखबार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक पत्र लिखा है और इस मामले को और आगे न बढाने की बात कही है.
इस वीडियो को देखने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया को जवाब देते हुए दीपिका ने फेसबुक पर लिखा था कि ,’सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा लिखा गया है. रीयल लाइफ और रील लाइफ दोनों में अंतर है. पर्सनल लाठफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ को नहीं रीलेट करना चाहिए. महिलाओं को समाज में उपर उठाने की दिशा में काम करना चाहिए.’
‘द हिंदू’ ने लिखा है,’ कि एक समय ऐसा आता है जब किसी एक को चुप रहना पडता है. हम किसी को भी किसी भी तरह हर्ट नहीं कर सकते. आपने दीपिका के स्तन को लेकर ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट की और साथ ही फेसबुक पर दीपिका का जवाब भी दिया यह हैरान करने वाला था. आपको या तो दीपिका से माफी मांग लेनी चाहिए या फिर चुप हो जाना चाहिए. इस बात को बढाने से कोई फायदा नहीं है. एक छोटे छेद को बडा करने से किसी को कुछ हासिल होने वाला नही है.’
उनका कहना है कि,’ दीपिका की अपनी बॉडी है. वे उसके साथ कुछ भी कर सकती है जैसा वह चाहती है. और आपने (टाइम्स ऑफ इंडिया) उसके एक अंग को फोकस कर उसपर कमेंट किया है, यह ठीक वैसा ही है जैसा कि एक महिला रोजाना इन सब कमेंट्स का सामना करती है. आपने दीपिका के बातों का जवाब देकर ठीक उस लडके की तरह किया है जैसे राह में चलती किसी लडकी को देखकर लडका सीटी मारता है.
हिंदू ने आगे लिखा है कि,’ लडकी चाहे कम कपडो में हो या ज्यादा लडके उसे छेडते है. बस में खडी लडकी का दूपट्टा सरक जाने से कैसी सबकी नजर उसपर चली जाती है उस लडके और आप (टाइम्स ऑफ इंडिया) में क्या अंतर है. लडके अपने आंखों को जूम करते हे वैसे ही आपने अपने कैमरे को जूम किया है.
द हिंदू ने इस बात का भी जवाब दिया है जिसमें टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह कहा था कि दीपिका पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही है. हिंदु ने कहा है कि,’ आपने दीपिका को कहा है कि पब्लिसिटी पाने के लिए वे ऐसा कर रही है लेकिन जनता भी आपसे यही पुछ रही है कि शायद आप ऐसा कर रहें है. आप सेंसर बोर्ड नहीं है. किसी भी व्यक्ति के बारे में स्टोरी लिखने में कोई बुराई नहीं है. बस वो गलत पक्ष को सामने न रखें. आपने जो भी लिखा है या तो उसके लिए माफी मांग लेनी चाहिए या फिर चुपचाप हो जाना चाहिए.’